महीनों के सफर के बाद बिग बॉस का 14वां सीजन (Bigg Boss 14) आखिरी अपने मुकाम पर पहुंच गया है. 3 अक्टूबर, 2020 से शुरू हुआ यह शो करीब 140 दिनों तक चला और अब वक्त है इस सीजन के विनर को चुनने का. शो का फिनाले आज रात को टेलीकास्ट किया जाएगा और विजेता वोटिंग के माध्यम से तय किया जाएगा.
कौन हैं बिग बॉस 14 के फाइनलिस्ट?
- रुबीना दिलैक
- ऐली गोनी
- निक्की तम्बोली
- राहुल वैद्य
- राखी सावं
किसके बीच है असली लड़ाई?
वैसे तो बिग बॉस के फाइनल में पहुंचने वाले सभी कंटेस्टेंट स्ट्रॉन्ग होते हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि इस बार का असली मुकाबला रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य के बीच है. वहीं, एली गोनी भी ज्यादा पीछे नहीं हैं.
छोटे पर्दे की ‘छोटी बहू’ रुबीना दिलैक टीवी का जाना पहचाना नाम हैं और सीजन में उन्होंने दमदार खेल दिखाया है. बिग बॉस के घर में रुबीना की एंट्री पति अभिनव शुक्ला के साथ हुई थी और शुरुआत से ही रुबीना अपनी स्टैंड पर कायम रही हैं. पहले एपिसोड से लेकर आखिर तक, रुबीना के एटिट्यूड में बिल्कुल बदलाव नहीं आया.
वहीं, ‘इंडियन आइडल’ से मशहूर हुए राहुल वैद्य भी इस बार स्ट्रॉन्ग कंटेंडर बने हुए हैं. शुरुआत में किसी को नहीं लगा था कि राहुल फिनाले तक टिक पाएंगे, लेकिन घर की लड़ाइयों ने राहुल को काफी हाइलाइट किया. शो में राहुल वैद्य की लव स्टोरी ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा था.
‘ये हैं मोहब्बतें’ स्टार एली गोनी भी रुबीना और राहुल के पीछे-पीछे ही खड़े हैं. एली आए तो थे जैस्मीन को सपोर्ट करने, लेकिन पहले दिन से ही वो एक मजबूत कंटेस्टेंट दिखे.
कौन है सबसे कमजोर दावेदार?
बिग बॉस 14 जीतने की सबसे कमजोर दावेदार निक्की तम्बोली बन गई हैं. शुरुआत में निक्की को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगा था, लेकिन शो से जाने और फिर वापस आने में निक्की का गेम कमजोर पड़ गया. उनके वापस आने के बाद ऑडियंस को ऐसा भी लगा कि निक्की अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रही हैं.
कहा जा रहा है कि राखी सावंत चौथे नंबर पर रह सकती हैं. राखी बिग बॉस के लिहाज से सीनियर हैं और उन्हें मालूम है कि ऑडियंस को कितना एंटरटेनमेंट देना है. अपनी बातों से राखी पूरे शो में छाई रहीं.
ये तो थी भविष्यवाणी, अब बिग बॉस 14 का विजेता कौन बनेगा, इसका खुलासा तो आज रात को ही होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)