ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss 14 के ये दावेदार, 105 दिनों तक घर में रहेंगे कैद

प्रीमियर का आगाज हर बार की तरह शो के ऑलटाइम होस्ट सलमान खान ने किया.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

छोटे पर्दे का चर्चित रिएलिटी टीवी Bigg Boss शुरू हो चुका है. दर्शकों को शो का बेसब्री से इंतजार था. आज से लेकर तकरीबन तीन महीने से भी अधिक समय के लिए कंटेस्टेंट घर में कैद रहेंगे. इस दौरान बिग बाॅस द्वारा दिए गए टास्क और उसे पूरा करने के लिए कंटेस्टेंट की होड़ देखना काफी दिलचस्प होगा. प्रीमियर का आगाज हर बार की तरह शो के ऑलटाइम होस्ट सलमान खान ने किया. मिलिए इस सीजन के कंटेस्टेंट से.

राहुल वैद्य

प्रीमियर का आगाज हर बार की तरह शो के ऑलटाइम होस्ट सलमान खान ने किया.

पवित्रा पूनिया

प्रीमियर का आगाज हर बार की तरह शो के ऑलटाइम होस्ट सलमान खान ने किया.

शहजाद देओल

प्रीमियर का आगाज हर बार की तरह शो के ऑलटाइम होस्ट सलमान खान ने किया.

अभिनव शुक्ला

प्रीमियर का आगाज हर बार की तरह शो के ऑलटाइम होस्ट सलमान खान ने किया.

एजाज खान

प्रीमियर का आगाज हर बार की तरह शो के ऑलटाइम होस्ट सलमान खान ने किया.

रुबिन दिलायक

प्रीमियर का आगाज हर बार की तरह शो के ऑलटाइम होस्ट सलमान खान ने किया.

जैस्मीन भसीन

प्रीमियर का आगाज हर बार की तरह शो के ऑलटाइम होस्ट सलमान खान ने किया.

निक्की तमबोली

प्रीमियर का आगाज हर बार की तरह शो के ऑलटाइम होस्ट सलमान खान ने किया.

जान कुमार सानू

प्रीमियर का आगाज हर बार की तरह शो के ऑलटाइम होस्ट सलमान खान ने किया.

सालों से हिट है बिग बाॅस

इंटरनेशनल फॉर्मेट पर बने इस शो का पहला एपिसोड सन 2006 में 3 जनवरी को प्रसारित किया गया था. पहले सीजन को मुन्ना भाई सीरीज की फिल्मों में सर्किट का रोल प्ले करने वाले एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किया था जो कि अच्छा खासा कामयाब रहा। यह सीजन कुल 86 दिन तक पर्दे पर प्रसारित किया गया. इसके बाद दूसरे सीजन में मेकर्स ने होस्ट को बदलने का फैसला किया और बिग बॉस सीजन 2 में शिल्पा शेट्टी इस रिएलिटी शो को होस्ट करती नजर आईं.

यह सीजन 98 दिन तक चला और आशुतोष कौशिक इस सीजन के विनर बने. तीसरे सीजन में बिग बॉस को होस्ट किया बॉलीवुड के बिग बी यानि अमिताभ बच्चन ने बाकी सीजन्स की तुलना में इस सीजन की टीआरपी अच्छी रही और विंदु दारा सिंह इसके विनर बने. इसके बाद से शो की कमान सलमान को सौंप दी गई. फराह खान भी शो को होस्ट करते हुए दिख चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×