ADVERTISEMENTREMOVE AD

BB14: सारा हुईं बेघर, सिद्धार्थ के फैसले पर क्यों उठ रहे सवाल?

बिग बास के घर में एक हफ्ते ही रह सकीं सारा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Big Boss सीजन-14 का पहला एलिमिनेशन हो चुका है. सारा गुरपाल घर से आउट हो गई हैं. खास ये है कि सारा का Biggएलिमिनेशन व्यूअर्स के वोटों के आधार पर या सलमान खान ने नहीं किया, ये फैसला घर के सीनियर्स यानी सिद्धार्थ शुक्ला, हीना खान और गौहर खान ने लिया है. इससे पहले सीजन के पहले वीकेंड के वॉर में होस्ट सलमान खान अपने ही अंदाज में कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करते नजर आए और साथ ही में गेम में बने रहने के लिए उन्हें घर में दिखने की नसीहत भी दे डाली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरे हफ्ते के पहले दिन सारा आउट, उठ रहे सवाल!

पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस सारा गुरपाल को घर से बाहर कर देने का फैसला जो लिया गया है उसपर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स सवाल उठा रहे है . दरअसल, एलिमिनेशन के लिए जहां गौहर और हीना खान ने निशांत और राहुल वैद्य का नाम लिया था अकेले सिद्धार्थ ही थे जो सारा गुरपाल को बाहर करने के लिए अड़े हुए थे. आखिरकार, सिद्धार्थ ने हीना और गौहर से अपनी बात मनवा ली और सारा गुरपाल को घर से बाहर करने का फैसला सुना दिया. तीनों ही इस बात पर राजी हुए कि सारा घर में अपनी पर्सनालिटी को सही तरीके से पेश नहीं कर सकी हैं और उन्होंने मिले वक्त का सही से इस्तेमाल नहीं किया है.

कुछ यूजर उठा रहे सवाल

ट्विटर और फेसबुक के कई यूजर्स सारा गुरपाल को आउट करने के फैसले पर सिद्धार्थ शुक्ला पर भड़कते दिख रहे हैं. उनका कहना है सिद्धार्थ ने पूरी तरह से पक्षपात किया है. कई यूजर्स का कहना है कि जान कुमार सानू, राहुल वैद्य और निशांत सिंह मलकानी घर से बाहर करने के लिए ज्यादा सही ऑप्शन थे.

'पंजाब के जीजा' वाला वाकया!

हाल ही में सारा और सिद्धार्थ का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो शहनाज गिल को लेकर सिद्धार्थ को कह रही थी कि आप तो हमारे जीजा हैं. सारा की इस लाइन को सुनकर सिद्दार्थ काफी शर्मा गए थे. उसके बाद सिद्धार्थ ने कहा "मैं दिल से दिल तक बोलता हूं." सारा गुरपाल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हुई ये मीठी नोकझोंक फैन्स को खूब पसंद आई थी. पिछ्ले सीजन शहनाज़ गिल की परफॉर्मेंस के बाद सारा गुरपाल से फैंस को काफी उम्मीदें थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×