ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस 12: पहले दिन घरवालों ने अनूप-जसलीन के रिश्ते पर उठाए सवाल

पहले दिन नॉमिनेशन टास्क की प्रक्रिया शुरू हो गई, जिसका असर कैप्टेंसी पर भी पड़ेगा

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिग बॉस सीजन 12 के घर में अलग-अलग तरह की जोड़ियां आईं हैं. इनमें एक जोड़ी 28 साल की जसलीन और 65 साल के गायक अनूप जलोटा की है. इनके रिश्ते को लेकर पहले सोशल मीडिया पर खूब मजाक बना. अब बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट भी उनके रिश्ते पर सवाल उठाने लगे.

एक टास्क के दौरान घरवालों ने अनूप और जसलीन पर इस बात के लिए जोर डाला कि वे अपने रिश्ते के बारे खुलकर बताए. घरवालों का कहना है कि इन दोनों में कोई केमिस्ट्री नहीं है और खुलकर अपने रिश्ते का इजहार नहीं कर रहे हैं. इस पर जसलीन ने जवाब दिया कि उन्हें यहां अनूप को बार-बार अपना बॉयफ्रेंड कहने की जरूरत नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि घरवालों के ज्यादा दबाव पर जसलीन ने अनूप का हाथ पकड़ा और कहा कि क्या अब आपको हमारी केमिस्ट्री दिख रही है? साथ ही जसलीन ने अपने रिलेशनशिप की बात भी कबूल की.

दरअसल, पहले दिन नॉमिनेशन टास्क की प्रक्रिया शुरू हो गई, जिसका असर कैप्टेंसी पर भी पड़ेगा. टास्क का नाम है 'बीबी प्रेस कॉन्फ्रेंस'. ये टास्क सिंगल और जोड़दार कंटेस्टेंट के बीच है. हर बार एक गॉन्ग बजने पर कोई एक सिंगल कंटेस्टेंट ऐसी जोड़ी को चैलेंज करता है, जिसे वह खुद से कमजोर समझता है. फिर सभी घरवाले इनसे तीखे-तीखे सवाल करते हैं. सिंगल कंटेस्टेंट और जोड़ीदारी को इनसे खुद का बचाव करना है.

सबसे पहले एक्ट्रेस सृष्टि रोडे बजर बजाने में कामयाब रहीं और उन्होंने जसलीन और अनूप को चैलेंज किया. टास्क में घरवालों ने जसलीन और अनूप की जोड़ी को कमजोर जोड़ी के रूप में चुना. इस दौरान पिछले सीजन के कंटेस्टेंट हिना खान और हितेन तेजवानी ने टास्क के संचालक के तौर पर एंट्री ली.

बता दें, जाने-माने भजन गायक अनूप और उनकी शिष्या जसलीन पिछले तीन सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. इस बात का खुलासा दोनों ने बिग बॉस के ग्रांड प्रीमियर एपिसोड में किया था.

बिग बॉस सीजन 12 के घर में पहले दिन की शुरुआत सलमान खान के फेमस गाने टन टना टन तारा चलती है क्या 9 से 12... के साथ हुई. इतने अच्छे गाने के साथ दिन की शुरुआत होने के बावजूद भी पहले दिन से ही कंटेस्टेंटों के बीच आपसी मदभेद शुरू हो गए. कुछ सेलेब और कॉमनर ने एक-दूसरे की टांग खींचना, मजाक उड़ाना और बिचिंग करना शुरू कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×