ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss 16: राहुल रॉय से तेजस्वी प्रकाश.. ये हैं बिग बॉस के 15 सीजन के विनर्स

Bigg Boss 16 के लिए पहले कंटेस्टेंट को फाइनल भी कर लिया गया है.

Published
टीवी
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी टीवी शो अपने अगले सीजन के लिए वापस आ गया है. बिग बॉस का 16वां सीजन (Bigg Boss 16) जल्द ही टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. शो के लिए पहला कंटेस्टेंट फाइनल भी कर लिया गया है. पहले कंटेस्ट हैं ताजिकिस्तान के परफॉर्मर Abdu Rozik. इस बार भी शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे.

बिग बॉस 16 से पहले जानिए अब तक इस शो के विनर कौन रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल रॉय - सीजन 1

बिग बॉस का पहला सीजन सोनी टीवी पर 3 नवंबर 2006 को टेलीकास्ट हुआ था. फिल्म ‘आशिकी’ से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले राहुल रॉय इस सीजन के विनर रहे थे.

Bigg Boss 16 के लिए पहले कंटेस्टेंट को फाइनल भी कर लिया गया है.

राहुल रॉय सीजन 1 के विनर

0

आशुतोष कौशिक - सीजन 2

बिग बॉस का दूसरा सीजन 17 अगस्त 2008 में टेलीकास्ट हुआ था. इस सीजन को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था. इस सीजन के विनर आशुतोष कौशिक थे, जो कि रोडीज 5 के विनर रहे. इस सीजन में राजा चौधरी, मोनिका बेदी और राहुल महाजन जैसे लोग शामिल थे.

Bigg Boss 16 के लिए पहले कंटेस्टेंट को फाइनल भी कर लिया गया है.

आशुतोष कौशिक ने 2008 में जीता था खिताब

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विंदू दारा सिंह - सीजन 3

बिग बॉस का तीसरा सीजन 4 अक्टूबर 2009 से शुरू हुआ था. इस सीजन को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था. इस सीजन के विनर विंदू दारा सिंह थे. वो ग्रेट दारा सिंह के बेटे हैं.

Bigg Boss 16 के लिए पहले कंटेस्टेंट को फाइनल भी कर लिया गया है.

सीजन 3 के विनर विंदू दारा सिंह

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्वेता तिवारी - सीजन 4

ये सीजन 3 अक्टूबर 2010 को शुरू हुआ था. इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था. इस बार शो की विनर टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और सबकी चहेती बहू श्वेता तिवारी बनीं. इस शो में डॉली बिंद्रा ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

Bigg Boss 16 के लिए पहले कंटेस्टेंट को फाइनल भी कर लिया गया है.

श्वेता तिवारी सीजन 4 की विजेता

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जूही परमार - सीजन 5

ये सीजन 2 अक्टूबर 2010 को शुरू हुआ. इस सीजन को संजय दत्त ने होस्ट किया था. लेकिन इस शो की खास बात ये थी इस सीजन में सलमान खान की झलकियां भी दिखाई दी थीं. इस सीजन की विनर टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस जूही परमार रही थी.

Bigg Boss 16 के लिए पहले कंटेस्टेंट को फाइनल भी कर लिया गया है.

जूही परमार ने जीता सीजन 5 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उर्वशी ढोलकिया - सीजन 6

ये सीजन 6 अक्टूबर 2012 को शुरू हुआ था. इस सीजन में सलमान खान बतौर होस्ट पूरी तरह वापस आए. इस सीजन की विनर टीवी दुनिया फेवरेट वैंप कमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया बनी थीं.

Bigg Boss 16 के लिए पहले कंटेस्टेंट को फाइनल भी कर लिया गया है.

उर्वशी ढोलकिया सीजन 6 की विजेता

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौहर खान - सीजन 7

ये सीजन 15 सितंबर 2013 को शुरू हुआ था. इस सीजन की विनर गौहर खान थीं. शो में कुशाल टंडन के साथ उनके रोमांस ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं.

Bigg Boss 16 के लिए पहले कंटेस्टेंट को फाइनल भी कर लिया गया है.

गौहर खान सीजन 7 जीतीं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौतम गुलाटी - सीजन 8

ये सीजन 21 सितंबर को शुरू हुआ था. इस सीजन में थोड़े बदलाव किए गए और इसे एक महीने एक्सटेंड किया गया था. इस सीजन को टीवी एक्टर गौतम गुलाटी ने जीता था.

Bigg Boss 16 के लिए पहले कंटेस्टेंट को फाइनल भी कर लिया गया है.

गौतम गुलाटी  ने जीता थआ सीजन 8

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रिंस नरूला - सीजन 9

इस सीजन की शुरुआत 11 अक्टूबर 2015 को हुई. इस शो को भी सलमान खान ने होस्ट किया था. इस सीजन के विनर प्रिंस नरूला थे. प्रिंस इससे पहले रोडिज और स्पिट्सविला जैसे रियरिटी शो भी जीत चुके हैं.

Bigg Boss 16 के लिए पहले कंटेस्टेंट को फाइनल भी कर लिया गया है.

प्रिंस नरूला सीजन 9 के विनर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनवीर गुर्जर - सीजन 10

इस सीजन की शुरुआत 16 अक्टूबर 2016 को हुई थी. इस सीजन को मनवीर गुर्जर ने जीता था. मनवीर ने बिग बॉस के घर में एक कॉमन शख्स के तौर पर एंट्री ली थी. मनवीर नोएडा के अगाहपुर गांव के रहने वाले एक आम इंसान थे.

Bigg Boss 16 के लिए पहले कंटेस्टेंट को फाइनल भी कर लिया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिल्पा शिंदे - सीजन 11

सीजन 11 की शुरुआत 1 अक्टूबर 2017 को हुई थी. इस सीजन को 'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल से हिट हुईं शिल्पा शिंदे ने जीता था. शो में उनके और हिना खान के बीच की फाइट्स काफी चर्चा में रहीं थीं. इस सीजन में अर्शी खान भी थीं.

Bigg Boss 16 के लिए पहले कंटेस्टेंट को फाइनल भी कर लिया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका कक्कड़ - सीजन 12

बिग बॉस 12 की शुरुआत 16 सितंबर 2018 को हुई थी. इस शो का फॉर्मेट विचित्र जोड़ियों का था. इस सीजन को भी टीवी की एक और मशहूर बहू दीपिका कक्कड़ ने जीता था.

Bigg Boss 16 के लिए पहले कंटेस्टेंट को फाइनल भी कर लिया गया है.

दीपिका कक्कड़ ने जीता था. सीजन 12

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धार्थ शुक्ला - सीजन 13

बिग बॉस 13 का खिताब सिद्धर्था शुक्ला ने अपने नाम किया था. ये शो 2019 से 2020 के बीच टेलीकास्ट हुआ था. टीवी के चर्चित सितारे सिद्धार्थ ने फाइनल में असीम रियाज को हराया था. 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी.

Bigg Boss 16 के लिए पहले कंटेस्टेंट को फाइनल भी कर लिया गया है.

बिग बॉस 13 का खिताब सिद्धर्था शुक्ला ने अपने नाम किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रुबिना दिलायक - सीजन 14

बिग बॉस 14 की विनर बनीं थीं रुबिना दिलायक. टीवी के फेमस शो 'छोटी बहू' ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी. बिग बॉस के फाइनल में रुबिना ने फेमस सिंगर राहुल वैद्य को हराया था. ये सीजन 2020 से 2021 के बीच टेलीकास्ट हुआ था.

Bigg Boss 16 के लिए पहले कंटेस्टेंट को फाइनल भी कर लिया गया है.

रुबिना ने फेमस सिंगर राहुल वैद्य को हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी प्रकाश - सीजन 15

टीवी की 'नागिन' तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस का 15वां सीजन जीता था. प्रतीक सेहजपाल को हराकर तेजस्वी ने ये खिताब अपने नाम किया था. सीजन 15, अक्टूबर 2021 में शुरू हो कर जनवरी 2022 में खत्म हुआ था. शो की फिल्मिंग के दौरान वो करण कुंद्रा के काफी करीब भी आ गईं थीं. दोनों अभी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Bigg Boss 16 के लिए पहले कंटेस्टेंट को फाइनल भी कर लिया गया है.

तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस का 15वां सीजन जीता था

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×