ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss 14:सलमान ने रूबीन को क्यों दी घर छोड़कर जाने की ‘नसीहत’?

, इस वीकेंड के वार की शुरुआत ही लड़ाई झगड़े से हुई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हर बार बिग बॉस के शुरू होते ही कॉन्ट्रोवर्सीज शुरू हो जाती हैं कभी कंटेस्टेंट के रिश्तों के चर्चे होते हैं तो कभी उनके झगड़ों के. Bigg Boss का 18 अक्टूबर का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. इस वीकेंड के वार की शुरुआत ही लड़ाई झगड़े से हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान-रूबीना की बहस

बिग बॉस ने प्रतियोगियों के लिए एक टास्क की घोषणा की और रूबीना ने इसमें भाग लेने से इनकार करते हुए कहा कि यह उनके स्वाभिमान के खिलाफ है.

इससे सीनियर्स और होस्ट सलमान खान सहित सभी चौंक गए, इस पर सलमान ने उनको फटकार लगाई और कहा कि बिग बॉस हर काम उनसे पूछकर नहीं कर सकते हैं. सलमान ने कहा कि रूबीना एक अच्छी खिलाड़ी हैं लेकिन बिग बॉस से बगावत करना गलत है.

इस पर रूबीना ने कहा,उनको नहीं पता था कि अपनी बात कहने पर सलमान से डांट सुननी पड़ेगी.
सलमान ने बताया कि वह उनसे बहुत अच्छी तरह से बात कर रहे है और वह प्रतियोगी नहीं है. कंटेस्टेंट को समझाना उनके काम का हिस्सा है यह भी कहा कि रूबीना का ये बर्ताव भविष्य में उनके खिलाफ जा सकता है.

बहस में सलमान ने रूबीना से साफ कह दिया कि अगर चाहें तो घर छोड़कर जा सकती हैं.
लेकिन आखिरकार रूबीना ने टास्क समझा और सलमान के सामने पूरा किया.

, इस वीकेंड के वार की शुरुआत ही लड़ाई झगड़े से हुई

कटघरा टास्क में, हर कंटेस्टेंट को कटघरे में रखा जाता है और साथी कंटेस्टेंट से उनकी सफाई मांगी जाती है. अपनी बारी के दौरान, जैस्मीन ने कहा कि उसने शुरू में सोचा था कि एजाज एक संवेदनशील शख्स हैं , लेकिन टास्क के दौरान एजाज़ उनके चेहरे के बहुत करीब आ गये थे जिससे जैस्मीन को अजीब महसूस हुआ .

एजाज ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह उनकी जीतने की रणनीति थी और उस पर सलमान ने भी हां में हां मिलाकर जैस्मिन को कहा कि टास्क में लड़का लड़की नहीं देखा जाता और अगर कुछ गलत लगता है तो उसी समय बोलिये.

इस बार सलमान शनिवार-रविवार की जगह रविवार-सोमवार को आ रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×