ADVERTISEMENTREMOVE AD

ससुराल पहुंचीं ‘सिमर’, ऑन स्क्रीन पति के साथ लिए सात फेरे

सीरियल ससुराल सिमर के दो कलाकार शादी के बंधन में बंध गए हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीरियल ससुराल सिमर के दो कलाकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. टीवी के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने शादी कर ली है. दोनों ने सीरियल में पति-पत्नी का किरदार निभाया था और अब रियल लाइफ में भी ये एक दूजे के हो गए हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

दीपिका और शोएब की मुलाकात सीरियल ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी.

दीपिका और शोएब की हल्दी से लेकर शादी तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं.

👉दीपिका और शोएब का हुआ निकाह, किया एक-दूजे को कुबूल ! ( Beautiful Pics Of Deepika Kakkar And Shoaib Ibrahim’s Nikaah) 👉छोटे पर्दे की मशहूर सिमर यानी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अब रियल लाइफ कपल बन चुके हैं. शोएका के नाम से मशहूर दीपिका और शोएब का निकाह हो गया है. दोनों का निकाह भोपाल में करीबी रिश्तेदारों और परिवार वालों की मौजूदगी में हुआ है. एक तरह जहां दुल्हन दीपिका गुलाबी रंग के जोड़े में सज़ी हुई नज़र आईं तो वहीं शोएब शेरवानी और सेहरे में दिखे. निकाह के बाद अब यह जोड़ी मुंबई में 26 फरवरी को अपने दोस्तों को रिसेप्शन पार्टी देनेवाली है. To Read More Visit Our Website Link in bio #dipikakakar #shoaibibrahim #wedding #marriage #nikah #celebrity

A post shared by Meri Saheli (@merisahelimagazine) on

Beautiful #dipikakakar at her nikkah #dodilmilrahehain #shoaika

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

So cute @ms.dipika @shoaib2087 #shoaikakishaadi #shoaika #shoaib #dipikakakar #dodillmillrahehai #copulgole

A post shared by akansha dubey (@shoaib_ki_dipika_shoaika_faiza) on

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×