ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूरदर्शन ने लांच किया DD रेट्रो चैनल, ये कार्यक्रम होंगे प्रसारित 

कई प्लेटफार्मों पर डीडी रेट्रो का प्रसारण होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दूरदर्शन ने एक नया चैनल डीडी रेट्रो ही लांच कर दिया है, जिस पर पुराने शोज का प्रसारण किया जाएगा. डीडी रेट्रो के टीवी धारावाहिकों की सूची में रामायण, महाभारत, शक्तिमान, संकट मोचन हनुमान, चाणक्य, और कई नाम शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीडी रेट्रो इस नेटवर्क द्वारा जोड़ा गया चौथा मनोरंजन चैनल है. यह फ्री टू एयर चैनल है. इस चैनल पर सिर्फ और सिर्फ दूरदर्शन के उन पुराने पॉप्युलर सीरियलों का प्रसारण किया जाएगा जिनकी लोग लगातार मांग कर रहे थे. कई प्लेटफार्मों पर डीडी रेट्रो का प्रसारण होगा.

पिछले सप्ताह, BARC ने 13-सप्ताह के आंकड़े जारी किए जिसमें DD भारती के महाभारत सीरियल को 145.8 मिलियन इंप्रेशन मिले, जबकि डीडी नेशनल के रामायण सीरियल को इस लॉकडाउन के कारण 545.8 मिलियन इंप्रेशन मिले.

डीडी रेट्रो टीवी सीरियल सूची

  • रामायण
  • महाभारत
  • संकट मोचन हनुमान
  • बुनियाद
  • उपनिषद गंगा
  • चाणक्य
  • शक्तिमान
  • देख भाई देख
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीडी रेट्रो इन नेटवर्क पर होगा

डीडी रेट्रो चैनल डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध है. यह निजी डिश नेटवर्क पर उपलब्ध होगा जैसे डिश टीवी, एयरटेल डिजिटल टीवी, टाटा स्काई, वीडियोकॉन डी 2 एच, जीटीपीएल, हैथवे केबल, डेन.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बतादें कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान लोगों की भारी डिमांड पर दूरदर्शन ने अपने पुराने सीरियलों का प्रसारण शुरू किया था. इन पुराने सीरियलों को लोगों ने इतना देखा कि देखते ही देखते व्यूअरशिप में दूरदर्शन के चैनल टीआरपी में टॉप पर रैंक करने लगे. अब दूरदर्शन ने इस लॉकडाउन में अपने पुराने सीरियलों से पूरा फायदा उठाने का प्लान बना लिया और चैनल डीडी रेट्रो लॉन्च कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×