ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूरदर्शन की इरफान को श्रद्धांजलि, री-टेलीकास्ट हुआ सीरियल श्रीकांत

चैनल पर इसे रोजाना दोपहर 3.30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के लिए 29 अप्रैल और 30 अप्रैल 2020 बहुत बड़ा दर्द देकर गया. दो दिनों में बॉलीवुड ने दो बड़े सितारों को खो दिया, पहले इरफान का इंतकाल, उस सदमे से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि 30 अप्रैल की सुबह ऋषि कपूर के निधन की खबर आई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इरफान खान तो चले गए लेकिन फैंस उनकी फिल्में और टीवी शोज देखकर उन्हें याद कर सकते हैं. दूरदर्शन ने इरफान खान के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके शो श्रीकांत को फिर से टीवी पर टेलीकास्ट करने का फैसला किया है. चैनल पर इसे रोजाना दोपहर 3.30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा.

इस शो को उस दौर में किया गया पसंद

श्रीकांत धारावाहिक शरत चंद्र चटर्जी के उपन्यास श्रीकांत पर बेस्ड है. ये शो दूरदर्शन पर 1985-1986 तक टेलीकास्ट हुआ था. इसका निर्देशन प्रवीण निस्कोल ने किया था. श्रीकांत में फारुख शेख, सुजाता मेहता, इरफान खान, मृणाल कुलकर्णी लीड रोल में थे. इस शो को उस दौर में काफी पसंद किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्मों से पहले टीवी शोज में किया था काम

इरफान खान ने फिल्मों में आने से पहले कई टीवी शोज में काम किया था. जिनमें चाणक्य, चंद्रकांता, स्पर्श, डर, भारत एक खोज जैसे शोज शामिल हैं. इरफान खान की पहली फिल्म सलाम बॉम्बे थी. मूवी में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×