वीडियो एडिटर: वीरू कृष्ण मोहन
कोरोना वायरस महामारी ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लोगों पर भी काफी असर पड़ा है. कई एक्टर्स को काम ढूंढने में परेशानी हो रही है, तो कई अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान हैं. इसी परेशानी से जूझ रहीं एक्टर गौरी टौंक ने भी शो छोड़ने का फैसला लिया है.
मुंबई में गाइडलाइंस के बीच सावधानी बरतते हुए टीवी सीरियलों की शूटिंग को अनुमति दे दी गई है.
गौरी टौंक कलर्स टीवी के शो 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' में मेल लीड एक्टर मां का किरदार निभा रही थीं. हाल ही में, उनकी जगह जसवीर कौर ने ले ली. क्विंट से बात करते हुए गौरी ने बताया कि उन्होंने ये फैसला क्यों लिया.
“मुझे COVID-19 के कारण शो छोड़ना पड़ा. ये फैसला मेरे लिए काफी मुश्किल था.”गौरी टौंक, एक्टर
गौरी टौंक फिलहाल सोनीपत में अपने परिवार के साथ हैं. उन्होंने बताया, "ऐसी बातें चल रही थीं कि शो की शूटिंग मुंबई की बजाय कहीं और की जाएगी, जिसका मतलब था कि मुझे अपने बच्चों से दूर रहना पड़ेगा. और ये भी नहीं मालूम कि वहां कब तक रहना पड़ेगा. मेरी छोटी बेटी सिर्फ तीन साल की है, मैं उसे कैसे समझाउंगी? ऐसे मुश्किल समय में बच्चों से दूर रहने के खयाल के बाद मैंने शो छोड़ने का फैसला लिया."
मुंबई में 'नागिन 4', 'कुर्बान हुआ' समेत कई टीवी सीरियलों की शूटिंग शुरू हो गई है, जहां मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर शूट किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)