भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 942 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक कुल 1071 कन्फर्म मामले सामने आ चुके हैं. आम जनता से लेकर सेलिब्रेटीज तक सभी लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं. लॉकडाउन के वक्त स्टार्स की ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर एक्ट्रेस हिना खान की वायरल हो रही है, जिसमें उन्होने अपनी पेंटिंग के जरिए भारत में लॉकडाउन की स्तिथि को समझाया है.
हिना ने भारत में चल रहे लॉकडाउन की एक तस्वीर बनाई है, इसमें भारत का नक्शा बना हुआ और जंजीरों से जकड़ा हुआ एक बड़ा सा ताला लगा हुआ है. इस तस्वीर में हिना ने कोरोना से लड़ रहे भारत की त्रासदी को दिखाया है. इस स्केच को पोस्ट करते हुए हिना ने लिखा है
‘’ मेरे ये स्केच भारत की मौजूदा स्थिति को बयां करता है. यह एक तस्वीर हजारों कहानियां बयां करती है. यह वो समय है कि भारत एक और कठिन चुनौती का सामना कर रहा है. और हम इसे बेहतर बनाएंगे और जिंदा रखेंगे. और आप जानते हैं कि इतिहस खुद को दोहराता है.
इससे पहले भी हिना ने एक फनी अंदाज में वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें दिखाया गया था कि कैसे कोरोना वायरस की वजह से उन्होंने घर में काम करने वालों को छुट्टी दे दी है और वह अपने पापा और भाई के साथ घर का काम कर रहे हैं. हिना ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा था,
‘कोरोना वायरस को देखते हुए नौकरानी को छुट्टी दे दी है. ना तो घर में कोई आएगा और ना ही घर से बाहर कोई जाएगा. मम्मी ने कहा-अब खुद ही काम करो, मैं सिर्फ खाना बनाऊंगी.’
हिना ने आगे लिखा कि उन्होंने यह वीडियो सिर्फ एंटरटेन करने के लिए बनाया है और उनकी आगे भी कोशिश रहेगी की लॉकडाउन के इन दिनों में वह ज्यादा से ज्यादा एंटरटेन करें.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में कोरोनावायरस का असर, सनी लियोन से लेकर सलमान का मैसेज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)