मध्य प्रदेश के शिवपुरी की जिला अदालत में द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक एपिसोड में एक्टर्स को कोर्ट रूम के सीन के दौरान शराब का सेवन करते दिखाया गया था, जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायतकर्ता ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि एक्टर्स ने अदालत का अनादर किया.
इंडिया टुडे ने शिकायत दर्ज कराने वाले वकील के हवाले से कहा, "सोनी टीवी पर 'टेलीकास्ट होने वाला द कपिल शर्मा शो गलत है. एक्टर्स को सार्वजनिक रूप से शराब पीते देखा गया. ये अदालत की अवमानना है. इसलिए मैंने अदालत में धारा 356/3 के तहत दोषियों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है. इस तरह की ढिलाई का प्रदर्शन बंद किया जाना चाहिए."
कथित तौर पर मामले की सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी.
कॉमेडियन कपिल शर्मा शो को होस्ट करते हैं. सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी और अर्चना सिंह भी शो का हिस्सा हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)