ADVERTISEMENTREMOVE AD

कसौटी जिंदगी की- 2 : प्यार के सफर में किरदार नए, कहानी पुरानी

टेलीविजन क्वीन एकता कपूर एक बार फिर 17 साल बाद अपने रोमांटिक सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ के साथ लौट आई हैं

Published
टीवी
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टेलीविजन क्वीन एकता कपूर 17 साल बाद एक बार फिर अपने रोमांटिक सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ के साथ वापसी कर रही हैं. प्यार, मोहब्बत, नफरत और साजिशों के ताने-बाने में बुना ‘अनुराग और प्रेरणा’ का शो लंबे वक्त तक दर्शकों की पहली पसंद और टीआरपी की रेस में कई वक्त तक पहले पायदान पर था. दर्शक बेसब्री से इस बात का इंतजार कर रहे थे कि इतने सालों बाद एकता अपने फैंस के लिए इस बार प्यार का कौन नया तड़का लेकर आ रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब बात करें किरदारों की, तो इस बार 'प्रेरणा' का किरदार एरिका फर्नांडिस निभा रही हैं. पार्थ 'अनुराग' का किरदार निभा रहे हैं. शो के पहले एपिसोड में एकता कपूर ने बेहद ही खूबसूरत अंदाज में कोलकाता में बसे शर्मा और बासु परिवार से दर्शकों को इंट्रोड्यूस करवाया. हमेशा की तरह एकता ने शो की ग्रैंड ओपनिंग की. वहीं उनके लार्जर दैन लाइफ सैट्स एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे.

शो का पहला एपिसोड देखकर पुरानी यादें ताजा हो गईं. शो में एकता ने दो अलग-अलग फैमिली बैकग्राउंड के लोगों के रिश्तों को पर्दे पर खूबसूरती से उतारा है. प्रेरणा मिडिल क्लास लड़की का किरदार निभा रही हैं, वहीं अनुराग शो में एक अमीर बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

शो की शुरुआत भजन से होती है. शर्मा और बासु हाउस में पूजा हो रही है. इस सीजन में दिखाया गया है कि अनुराग वक्त का पाबंद है, जबकि प्रेरणा लेट-लतीफ और मॉर्डन लड़की है. आपको शायद याद होगा कि ये सीक्वेंस दोनों ही सीजन में एक जैसे दिखाए गए हैं.

0

बात चाहे अनुराग और प्रेरणा के कॉलेज के सीन की हो या फिर ड्रेस की, दोनों ही सीजन में लुक काफी मिलता-जुलता नजर आया. अनुराग ठीक उसी लुक में नजर आए, जैसे 17 साल पहले नजर आए थे. यही नहीं, अनुराग पहले एपिसोड वाली उसी ब्लू शर्ट में नजर आए, जो पहले सीजन में पहनी थी.

कॉलेज के अनुराग और प्रेरणा के सीक्वेंस और शो के अधिकतर डायलॉग पिछले सीजन से मिलते-जुलते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंडाल में दुर्गा पूजा की तैयारियां चल रही हैं. यहीं अनुराग की मां और प्रेरणा की मुलाकात होती है. यहीं होता है अनुराग और प्रेरणा का आमना-सामना. दोनों एकसाथ दुर्गा मां की आरती भी करते हैं.

आपको याद होगा कि सीजन वन के पहले एपिसोड में पार्टी के वक्त अनुराग के घर में एक्सीडेंट हो गया था. इस सीजन में दुर्गा पंडाल में आग लग जाती है और इसी ड्रामे के साथ एपिसोड खत्म हो जाता है.

दोनों सीजन की स्टाइलिंग काफी अलग की गई है. पहले सीजन में शो में बंगाली लुक पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया था. लेकिन दूसरे सीजन में स्टाइल से लेकर लुक तक का पूरा फोकस बंगाली लुक पर ही दिखाई दे रहा है. 

अब बात शो के मोस्ट अवेटेड कैरेक्टर 'कोमोलिका' की करें, जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था. प्रोमो में एक झलक देखने के बाद दर्शकों को उम्मीद थी कि शायद खलनायिका की कैटेगरी में उनके सबसे फवरेट कैरेक्टर 'कोमोलिका' के दर्शन हो जाएंगे, लेकिन पहले एपिसोड में ऐसा नहीं हुआ. हो सकता है कि आने वाले शो में 'कोमोलिका' से मुलाकात हो.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×