ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘कसौटी जिंदगी के’ के अनुराग-प्रेरणा से मुलाकात, शाहरुख खान के साथ 

बड़े पर्दे पर खुद को रोमांस का दूसरा नाम साबित कर चुके शाहरुख इस शो को पॉपुलर करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं

Published
टीवी
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एकता कपूर ने आइकॉनिक शो 'कसौटी जिंदगी के' का ट्रेलर जारी कर दिया है. इसी के साथ लीड पेयर के बारे में लगाए जा रहे सारे कयास खत्म हो गए हैं, लीडर रोल में प्रेरणा के किरदार में नजर आएंगी एरिका फर्नांडिज और अनुराग बने दिखेंगे पार्थ समथान. जैसा कि पहले ही बता दिया गया था कि किरदारों से रूबरू शाहरुख खान ही कराएंगे, ट्रेलर में शाहरुख अपने अंदाज में लीड पेयर को दर्शकों से मिलाते दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको पता होगा कि 'कसौटी जिंदगी के' छोटे पर्दे पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला तीसरा सीरियल था. ये शो साल 2001 में शुरू हुआ और 7 साल तक चला था. इससे ज्यादा केवल 'सास भी कभी बहू थी' और 'कहानी घर घर की' सीरियल ही चल सके थे. अब एक बार फिर घर-घर में अपनी जगह बनाने वाले प्रेरणा, अनुराग बसु, कमोलिका और मिस्टर बजाज जैसे किरदार नजर आएंगे.

बड़े पर्दे पर खुद को रोमांस का दूसरा नाम साबित कर चुके शाहरुख  इस शो को पॉपुलर करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं
प्रेरणा के किरदार में नजर आएंगी एरिका फर्नांडिज और अनुराग बने दिखेंगे पार्थ समथान
(फोटो: यूट्यूब)

शाहरुख खान भी हैं शो की यूएसपी

बड़े पर्दे पर खुद को रोमांस का दूसरा नाम साबित कर चुके शाहरुख खान इस शो को पॉपुलर करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इससे पहले भी वो एक प्रोमो में प्रोड्यूसर एकता कपूर के साथ नजर आए थे.

बड़े पर्दे पर खुद को रोमांस का दूसरा नाम साबित कर चुके शाहरुख  इस शो को पॉपुलर करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं
(फोटो: यूट्यूब)

अब ट्रेलर में वो अपने ही अंदाज में किरदारों को इंट्रोड्यूस कराते हुए कहते हैं- रेल की पटरियों को कभी गौर से देखा है, एक अजीब सा रिश्ता होता है इनके बीच, ये मीलों तक साथ चलती हैं, लेकिन कभी एक नहीं हो पातीं. अनुराग और प्रेरणा...इनकी कहानी भी ऐसी ही है.

बड़े पर्दे पर खुद को रोमांस का दूसरा नाम साबित कर चुके शाहरुख  इस शो को पॉपुलर करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं
(फोटो: यूट्यूब)

शाहरुख के इस डायलॉग के साथ-साथ ही 'कसौटी जिंदगी की' सिग्नेचर ट्यून भी सुनाई दे रहा है. ये शो 25 सितंबर से सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे दिखाया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×