ADVERTISEMENTREMOVE AD

KBC-11 में रामायण के सवाल पर सोनाक्षी सिन्हा फेल, हुईं ट्रोल

सोनाक्षी सिन्हा केबीसी -11 में खास मेहमान के तौर पर पैनल में थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिता का नाम शत्रुघ्न, भाइयों के नाम लव-कुश, घर का नाम रामायण... और सोनाक्षी सिन्हा को ये भी नहीं पता कि हनुमान किनके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे? ऐसा हम नहीं, बल्कि‍ सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं. केबीसी- 11 में रामायण से जुड़े एक सवाल पर जब सोनाक्षी जवाब नहीं दो पाईं, तो फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा केबीसी -11 में खास मेहमान के तौर पर पैनल में थीं और 'कर्मवीर' एपिसोड में कंटेस्टेंट की मदद करने हॉट सीट पर पहुंची थीं. वो रूमा देवी का साथ दे रही थीं. इस बीच अमिताभ ने उनसे 1 लाख 60 हजार रुपए के लिए एक सवाल पूछा, जिसका जवाब सोनाक्षी नहीं दे पाईं.

सवाल था: रामायण के अनुसार, हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे? ऑप्शन थे :

स्नैपशॉट
  • सुग्रीव
  • लक्ष्मण
  • सीता
  • राम

सोनाक्षी को इस सवाल के लिए लाइफलाइन इस्तेमाल करना पड़ा और सही जवाब था- लक्ष्मण. एपिसोड खत्म होते ही सोनाक्षी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. लोग सोनाक्षी की तुलना आलिया भट्ट से कर रहे हैं.

एक यूजर का कहना है कि ये बस एक उदाहरण है कि क्यों बॉलीवुड को बुद्धिहीन माना जाता है.

एक यूजर ने लिखा, 'सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा के तीन भाई हैं- राम, लक्ष्मण और भरत. सोनाक्षी के भाइयों के नाम लव और कुश हैं. उनके घर का नाम रामायण है. फिर भी उन्होंने इस सवाल के लिए लाइफलाइन का इस्तेमाल किया!'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक यूजर ने लिखा, थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, केबीसी के सवालों से लगता है.

एक यूजर ने लिखा, 'बेहद निराशाजनक, कोई इतना बुद्धू कैसे हो सकता है?'

एक यूजर ने लिखा कि मुस्लिम होने के बावजूद मैं इसका जवाब दे सकता हूं, लेकिन इस सवाल के लिए सोनाक्षी ने लाइफलाइन यूज कर ली!'

हालांकि, कुछ यूजर ने सोनाक्षी का बचाव भी किया है.

फिल्मों की बात करें, तो सोनाक्षी जल्द ही सलमान खान के साथ 'दबंग 3' में नजर आने वाली हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×