ADVERTISEMENTREMOVE AD

BB14 : सलमान से ‘खफा’ हैं कविता कौशिक कहा-‘मेरी कोई नहीं सुनता’

एक बार नहीं दो-दो बार कविता ये बात दोहराती नजर आईं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिग बॉस 14 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट,'कविता कौशिक' ने जबसे शो में एंट्री ली है तभी से वो चर्चा में रहीं हैं. उनको लगता रहा है कि शो में उनकी इमेज को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है और सभी घरवाले उनके खिलाफ ग्रुपिंग करके उनको बेवजह टारगेट कर रहे हैं. कविता ने मंगलवार के एपिसोड में यहां तक कह दिया कि सलमान खान भी उनकी बात नहीं सुनना चाहते है, कविता ने आगे कहा कि उन्हें गेम में अपना पक्ष रखने का मौका तक नहीं मिलता है.

एक बार नहीं दो-दो बार कविता ये बात दोहराती नजर आईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कविता ने ऐसा क्यों कहा?

दरअसल, कल के एपिसोड में कविता का अली और ऐजाज़ के साथ बहुत जोर का झगड़ा हुआ था, झगड़ा इतना बढ़ गया था की कविता ने ऐजाज़ को धक्का तक दे दिया था और उस झगड़े बाद कविता, रुबीना दिलाइक के साथ बात करती नज़र आयीं उन्होंने रुबीना से कहा,

“सलमान सर पूरा 24 घण्टा थोड़ी देखते हैं वो भी वही भाग देखते हैं जो एपिसोड में दिखाया जाता है और उसी चीज़ पर वो अपना जजमेंट बनाते हैं और मैं उनकी एक- एक एक्सप्रेशन एक एक लाइन से मैं भाप गई हूं कि कि हूं कि कि मैं कैसी दिख रही हूं."

कविता ने आगे कहा की " मैं यह सोचकर आई थी की सलमान सर मुझे समझेंगे लेकिन वह सुनने में इंटरेस्टेड ही नहीं हैं.”

कविता ने बिग बॉस पर सवाल उठाते हुए कहा कि "क्या यह फेयर गेम है मुझे यहां अपना पक्ष रखने का मौका तक नहीं मिलता है सलमान सर के आगे बोलते हैं तो वह भी इंटरेस्टेड नहीं दिखते हैं वह तो एजाज को बोलते हैं कि आप बहुत अच्छा जा रहे हैं. तो मैं यहां किसको बोलूं ?" कविता ने सलमान के बारे में इतना कुछ कह दिया लेकिन अब देखना यह होगा कि सलमान इस वीकेंड का वार में इस बात पर क्या रिएक्शन देते हैं क्या रिएक्शन देते हैं.

बता दें कि कविता को हमेशा से यह शिकायत रहती है कि शो में उनका नेगेटिव साइड ही दिखाया जाता है और इसीलिए वह पिछली बार 1 हफ्ते हफ्ते में ही घर से बाहर निकल गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×