कौन बनेगा करोड़पति का 10 वां सीजन सोमवार रात से शुरु हो रहा है. जिस शो ने पूरे भारत में टेलीविजन दर्शकों का जीके ज्ञान दुरुस्त करने के साथ-साथ मनोरंजन करना शुरू किया, वो शो 18 साल का हो गया है. कौन बनगा करोड़पति का पहला सीजन 3 जुलाई साल 2000 में आया था और अमिताभ बच्चन ने पहली बार किसी टेलीविजन शो को होस्ट किया था.
18 साल बाद, ये शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर अपने 10वें सीजन में एंटर कर रहा है. और बच्चन जिन्होंने 57 साल की उम्र में क्विज शो को होस्ट करना शुरु किया था वो अब 75 साल के हो चुके हैं! तीसरे सीजन में शाहरुख खान ने शो की मेजबानी की थी, लेकिन सीजन चार में बच्चन की वापसी हुई क्योंकि केबीसी की रेटिंग गिर गई थी.
देश ने कई बड़ी हस्तियों को भी हेल्पिंग फंड जुटाने के लिए शो में अपना लक आजमाते देखा. सचिन तेंदुलकर से लेकर शाहरुख खान तक उन सभी सितारों की झलक आपको हम दिखा रहे हैं.
ये शो सोमवार यानी 3 सितंबर को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर रात 9 बजे से शुरू हो रहा है.
तो केबीसी के इन 18 सालों के सफर पर आपको अमिताभ बच्चन के अलावा और कौन ले जा सकता है? तो दिल थाम कर बैठिए क्योंकि बच्चन आपको क्विज शो की झलक दिखा रहे हैं जिसमें मुस्कुराहट, आंसू और जीत सबकुछ है. आपको शो में हुए बदलाव की भी झलक देखने को मिलेगी, पिछले 18 सालों में किस तरह केबीसी गेम खेला गया और टेक्नाॅलजी ने इसमें कैसे बदलाव किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)