ADVERTISEMENTREMOVE AD

KBC 12: फरहत नाज 50 लाख के सवाल पर फंसी, गेम से किया क्विट  

फरहत को इस प्रश्न का जवाब नहीं पता था और न ही उनके पास कोई लाइफलाइन थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

"कौन बनेगा करोड़पति" का बुधवार एपिसोड काफी रोमांचक रहा. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे तेज और सही जवाब देकर कंटेस्टेंट फरहत नाज ने अपनी जगह हॉट सीट के लिए तय कर ली थी. फरहत बहुत ही सावधानी और तेजी से पहला पड़ाव पार कर गई. जिन प्रश्नों के जवाब उन्हें आते थे उन्होंने बिना समय गवाए जवाब दिया और जिन सवालों में संदेह हुआ उसके लिए लाइफलाइन का इस्तेमाल भी कर लिया.

इस तरह 50 लाख के प्रश्न तक पहुंचते उनके पास कोई लाइफलाइन नहीं बची. फरहत को इस प्रश्न का जवाब नहीं पता था और न ही उनके पास कोई लाइफलाइन थी ऐसे में उन्होंने खेल को क्विट करना ही बेहतर समझा.

क्या था सवाल ?

50 लाख धनराशि जितने के लिए फरहत के सामने प्रश्न था कि, 1857 के विद्रोह के दौरान लखनऊ का नेतृत्व करने वाली बेगम हजरत महल का वास्तविक नाम क्या था?

A- बीबी मुबारिका

B- मेहर-उन-निसा

C- सिकंदर जहां

D- मुहम्मदी खानुम

गेम क्विट करने के बाद जब अमिताभ ने इन ऑप्शन्स में से एक चुनने को कहा तो फरहत ने ऑप्शन A बीबी मुबारिक चुना जो कि गलत जवाब था. जबकि इसका सही जवाब ऑप्शन D मुहम्मदी खानुम है.

परिवार-पति का मिला साथ

फरहत का मायका लखनऊ के मौलवीगंज में है. पिछले 12 साल से वह रायबरेली में आयशा लिल बनात मदरसा में पढ़ा रहीं है. साथ ही एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों को पढ़ाते हुए उन्हें काफी जानकारी मिल जाती है. आगे बताया कि उनके परिवार में सभी लोग अच्छे पद पर काम कर रहे हैं. शादी के बाद उन्हें आगे पढ़ाई करने के लिए ससुराल वालों ने साथ दिया. पति दुबई में है एक या दो साल बाद ही घर आ पाते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×