ADVERTISEMENTREMOVE AD

KBC 11 Play Along: जानिए किस तरह घर बैठे ही खेल सकते हैं केबीसी

कौन बनेगा करोड़पति 11 का टेलीकास्ट सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे सोनी टीवी पर किया जाता है.

Updated
टीवी
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश का सबसे बड़ा गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन चल रहा है. हर बार की तरह इस साल भी केबीसी में हिस्सा लेने के लिए कॉम्पिटीशन कम नहीं था और कुछ ही लोग हॉट सीट पर अपनी जगह कायम करने में कामयाब हो पाए.

अगर आप किसी भी वजह से KBC 11 में पार्ट नहीं ले पाएं हैं तो बता दें कि आप इस गेम शो को घर बैठे भी खेल सकते हैं. और हॉट सीट पर बैठने की अपनी तमन्ना पूरी कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले सीजन की तरह, केबीसी का 11वां सीजन भी आप घर बैठे खेल सकते हैं. कॉन्टेस्टेंट से जो प्रश्न पूछे जाते हैं, उनका जवाब आप भी दे सकते हैं. इतना ही नहीं, आप चाहें तो लाइफ-लाइन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. हालांकि दर्शकों की प्राइज मनी हॉट सीट पर बैठे कॉन्टेस्टेंट से अलग होती है.

इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में बस SonyLIV App डाउनलोड करनी होगी. एपिसोड के आखिरी में लकी विनर्स को प्राइज दिया जाता है. हर सही जवाब के लिए KBC Play Along के दर्शकों को पॉइंट्स दिए जाते हैं और लीडर बोर्ड में वे अपना स्थान देख सकते हैं.

0
  • KBC on SonyLIV app के लिए ऐसे करें रजिस्टर

सबसे पहले SonyLIV app पर लॉग-इन करें. आप इस ऐप को एपल या एंड्राइड सिस्टम में डाउनलोड कर सकते हैं और कौन बनेगा करोड़पति के आइकॉन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद तय प्रक्रिया के अनुसार गेम खेलना शुरू कर दें. कौन बनेगा करोड़पति 11 का टेलीकास्ट सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे सोनी टीवी पर किया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • KBC Play Along 2019: इस तरह खेलें गेम
  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में SonyLIV App डाउनलोड करें.
  2. अब अपनी पसंद के हिसाब से हिंदी या अंग्रेजी भाषा चुनें.
  3. शो के टेलीकास्ट होते समय केबीसी आइकॉन को चुनें.
  4. ऐप पर रजिस्टर करें.
  5. अब मांगी गई जरूरी जानकारी जैसे प्रोफेशन, शहर-राज्य का नाम, प्रोफाइल और फोटो अपलोड करें.
  6. अब केबीसी खेलने के लिए Play Along पर क्लिक करें.
  7. आपकी स्क्रीन चार ऑप्शन के साथ प्रश्न आ जाएगा.
  8. अपना जवाब चुनें और सबमिट पर क्लिक करें.
  9. रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  10. अपना स्थान लीडर बोर्ड पर चेक करते रहें.

KBC Play Along खेलने से पहले ऐप पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. कुछ लकी विनर्स को केबीसी के आखिरी हफ्ते में आने का मौका भी दिया जाएगा और KBC Play Along के किसा एक विजेता को इनाम के रूप में गाड़ी भी दी जाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×