1980 के दशक का पॉपुलर और हिट शो वागले की दुनिया, फिर से 30 साल बाद अपने एक नए अवतार- वागले की दुनिया -नई पीढ़ी, नए किस्से लेकर लोगों के सामने आने जा रहा है. इस बार शो की कहानी वागले के बेटे के बारे में है जिसका किरदार सुमित राघवन निभाएंगे . जबकि वागले की दुनिया की पुरानी स्टार कास्ट अंजन श्रीवास्तव और भारती अचरेकर भी इस नए शो का हिस्सा होंगे, लेकिन शो की कहानी वागले के बेटे का किरदार निभा रहे सुमित राघवन के ही इर्द-गिर्द होगी.
हमने जब इस शो के पुराने किरदार अंजन श्रीवास्तव और भारती अचरेकर से बात की और उनसे पूछा कि जब वागले की दुनिया 1980 में लोगों के सामने आया था, तो उन्हें ये कैसे पता चला था कि उनका ये शो लोगों में बहुत लोकप्रिय हो रहा है. जबकि उस समय कोई इंटरनेट या टीआरपी रेटिंग जैसी चीज मौजूद नहीं थी.
अंजन श्रीवास्तव ने हमें बताया कि कैसे इस शो का नाम वागले की दुनिया पड़ा और क्यों उन्हें सिर्फ पहला एपिसोड करने के लिए ही बुलाया गया था .
पहले मुझे सिर्फ एक ही एपिसोड करने के लिए कहा गया था. लेकिन बाद में शो के निर्माताओं ने एक मीटिंग की और कहा की बाकी 6 एपिसोड भी एक ही एक्टर से करवाने चाहिए. मगर लक्ष्मण ( शो के निर्माता) का कुछ और मानना था , उन्होंने मुझे कहा था कि मैं बहुत तेज बोलता हूं, इसलिए शायद मैं इस रोल के लिए फिट नहीं हूं.अंजन श्रीवास्तव,एक्टर
भारती अचरेकर, जिन्होंने इस पॉपुलर शो में वागले की पत्नी का रोल किया था, वो बताती है कि कैसे जब भी वो बाहर जाती थी तो लोग उनसे हमेशा उनके शो में पति वागले के बारे में अक्सर पूछा करते थे. उन्होंने शो के निर्माता लक्ष्मण के साथ पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा-
शो के निर्माता लक्ष्मण जी बहुत ही उम्दा एक्टर थे. वो शो की शूटिंग के पहले हमें पूरा सीन समझाने के लिए, पूरे एक्सप्रेशन के साथ एक्टिंग कर के दिखाते थे, जिसे देखकर हम हक्के-बक्के रह जाते थे और हमें हंसी भी बहुत आती थी.भारती अचरेकर,एक्टर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)