ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन: अब दूरदर्शन पर आएगा ‘छोटा भीम’, जानिए कैसे देख पाएंगे  

बच्चों के एंटरटेनमेंट वाले चैनल ‘पोगो’ ने इसके लिए दूरदर्शन से हाथ मिलाया है.

Published
टीवी
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में पब्लिक डिमांड पर दूरदर्शन ने अपने पॉपुलर शो रामायण, महाभारत और शक्तिमान का रीटेलिकास्ट शुरू किया. नतीजतन टीआरपी के मामले में दूरदर्शन सभी चैनलों को पछाड़ते हुए नंबर वन पर पहुंच गया. इस पर दिखाए जाने वाले 'रामायण' और 'महाभारत' जैसे पुराने शो को लोगों ने खूब पसंद किया. अब खबर आ रही हैं कि बच्‍चों के चैनल पोगो पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय कार्टून ‘छोटा भीम’ भी दूरदर्शन पर दिखाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चों के एंटरटेनमेंट वाले चैनल 'पोगो' ने इसके लिए दूरदर्शन से हाथ मिलाया है. शुक्रवार 17 अप्रैल से ही 'छोटा भीम' का प्रसारण डीडी नैशनल पर शुरू हो गया है. यह शो हर दोपहर 2 बजे से 2:30 बजे तक टेलिकास्‍ट होगा. लॉकडाउन की तारीख फिलहाल 3 मई है, लिहाजा 'पोगो' और 'दूरदर्शन' ने 3 मई तक ही इसके प्रसारण को लेकर साझेदारी की है.

0

राजीव चिलाका द्वारा निर्देशित ये शो 'छोटा भीम' का पहला एपिसोड साल 2008 में प्रसारित किया गया था. ये शो एक छोटे बच्‍चे की कहानी है जो एक गांव में रहता है और इसका नाम छोटा भीम है. शो के बाकी कैरेक्टर जैसे राजू, चुटकी और कालिया भी काफी पॉपुलर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घर में बोर ना हो बच्‍चे

वार्नर मीडिया एंटरटेनमेंट नेटवर्क्‍स के सिद्धार्थ जैन कहते हैं, 'यह समय बहुत ही चुनौती भरा है. हमें लगता है कि 'छोटा भीम' का प्रसारण बच्‍चों को खुशी देगा और इस मुश्‍क‍िल दौर में यह उनका मनोरंजन करेगा.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूरदर्शन अभी इन पुराने शो को कर रहा टेलीकास्ट

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान लोगों की भारी डिमांड पर दूरदर्शन ने अपने पुराने सीरियलों का प्रसारण शुरू किया था. दूरदर्शन अभी शक्तिमान, श्रीमान श्रीमती, चाणक्य, देख भाई देख, बुनियाद, अलिफ लैला और उपनिषद गंगा जैसे पुराने पसंदीदा शो को टेलीकास्ट कर रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×