देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच जब से दूरदर्शन पर 80 के दशक के सबसे मशहूर टीवी सीरियल 'रामायण' की वापसी हुई है, तब से इस शो के लीड एक्टर्स नए सिरे से आज की युवा पीढ़ी के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. शो में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दीपिका, पीएम नरेन्द्र मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी के साथ बैठी नजर आ रही हैं.
'सीता' ने खुद ट्वीट की तस्वीर
दीपिका ने इस फोटो को ट्विटर पर खुद शेयर किया है. ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर उस समय की है, जब दीपिका वड़ोदरा से चुनाव मैदान में उतरी थीं. उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'एक पुरानी फोटो, उस समय की जब मैं वड़ोदरा के चुनाव में खड़ी हुई थी. मेरे साथ दाएं हाथ के कोने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे हैं, फिर लाल कृष्ण आडवाणी, मैं और चुनाव के इनचार्ज नलिन भट्ट.
‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाकर दीपिका चिखलिया को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पहचान हासिल हुई थी. इस सीरियल में उनके साथ भगवान राम के किरदार में अरुण गोविल, हनुमान के किरदार में दारा सिंह और रावण के किरदार में अरविन्द त्रिवेदी ने काम किया था.
जनता की फरमाईश पर 'रामायण' की वापसी
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन होने की वजह से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री पर भी ताला लग गया है. टीवी सीरियल के नए एपिसोड नहीं बन पा रहे हैं. ऐसे में जनता की फरमाईश पर रामानंद सागर के मशहूर सीरियल 'रामायण' की डीडी नेशनल पर वापसी हुई है. लिहाजा इन दिनो इस शो के एक्टर्स के चर्चे भी खूब हो रहे हैं. ये 80 के दशक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सीरियल हुआ करता था. आज के समय में भी देश भर में करोड़ों लोग इसे देख रहे हैं और इसकी टीआरपी खूब ऊंची जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)