ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ramayan 18 April Episode: श्री राम ने किया रावण का वध

राम ने रावण का अंत अपने ब्रह्मास्त्र से कर दिया है. 

Published
टीवी
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रामायण धारावाहिक में अब तक के एपिसोड में आपने देखा, राम और रावण रणभूमि में आमने सामने होते हैं. रावण कहता है वह मिट जाएगा पर झुकेगा नहीं. देवी-देवता देख कर कहते हैं कि रावण अपने विजय रथ पर आया है. वहीं श्रीराम युद्ध करने नंगे पांव आए हैं. इंद्रदेव अपना रथ श्रीराम को देते हैं, ताकि युद्ध बराबरी का हो सके. श्रीराम रथ पर विराजमान होते हैं और रथ को रणभूमि के बीचो बीच ले जाया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रावण और प्रभु श्री राम का युद्ध चल रहा है. इस दौरान श्री राम रावण को दंड देने की बात कह रहे हैं. इस दौरान राम ने रावण का वध करने के लिए उसका सर काट दिया. लेकिन दशानंद रावण मरा नहीं बल्कि हंस रहा है. बार-बार बाण उसका सर धड़ से अलग कर रहे हैं, लेकिन रावण पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है.

0

रावण का वध हुआ

राम ने रावण के कई सर काटे लेकिन ब्रह्मा जी के वरदान से वो मरा नहीं, जिसके बाद विभीषण के परामर्श से राम ने रावण की नाबी में बाण मार करकर उसका वध किया. जिसके बाद देव लोक से लेकर वानर सेना में उत्साह की लहर दौड़ गई है और अधर्म पर धर्म की विजय हुई है. तीनों लोकों में हर कोई भगवान का यश गा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फूट फूट रोये विभीषण

राम ने रावण का अंत अपने ब्रह्मास्त्र से कर दिया है. जिसके बाद उनका छोटा भाई विभीषण अपने भाई रावण के शव के सामने रोते बिलखते नजर आए, जिसके बाद विभीषण को भगवान राम ने ढांढस बंधाया और रावण के अंतिम संस्कार को विधी विधान से करने का आदेश दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विभीषण का राजतिलक हुआ

रावण के वध के बाद भगवान राम की आज्ञा से विभीषण का लंका में राज तिलक हुआ है. राज तिलक कार्यक्रम में सुग्रीव, हनुमान जी और लक्ष्मण जी पहुंचे. भगवान श्री राम ने हनुमान जी को सीता माता को लंका विजय की सूचना देने भेजा है. जिसके बाद हनुमान जी ने जानकी को सूचना दी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें