रामानंद सागर की टेलिविजन सीरीज 'रामायण' एक बार फिर टीवी पर प्रसारित होने जा रही है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने 27 मार्च की सुबह इस बात की जानकारी दी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
जावडेकर ने एक ट्वीट कर बताया है, ‘’जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से ‘रामायण’ का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा. पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे (प्रसारित) होगा.’’
बता दें कि साल 1987 में दूरदर्शन पर 'रामायण' का पहला एपिसोड प्रसारित हुआ था. इस टेलिविजन सीरीज में मुख्य किरदार निभाने वाले कलाकार अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आए थे.
रामायण को रामानंद सागर ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था. इस टेलिविजन सीरीज में दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, entertainment और tv के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: रामायण प्रकाश जावडेकर रामानंद सागर
Published: