टेलीविजन पर जिनकी कॉमेडी लोग इतनी पसंद करते हैं, उन्हीं की फिल्मों को आखिर नापसंद क्यों कर देते हैं? हमारे आपके लिए ये जितनी बड़ी पहेली है शायद कपिल शर्मा जैसे ये कॉमेडियन भी यही समझने के लिए माथा पटक रहे होंगे.
ऐसे लोगों लिस्ट लंबी है, कपिल शर्मा, भारती, कृष्णा, सुदेश लहरी जैसे ये कॉमेडियन ने टीवी में जो कुछ किया लोगों पेट पकड़कर हंसते हंसते उसका साथ दिया. इसी भरोसे पर ये सब के सब फिल्मों में कूद पड़े और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस में डूब गईं.
चलिए जैसे इस वक्त के सबसे हॉट कॉमेडियन की बात कर लें. कपिल शर्मा टीवी में सुपरहिट हुए तो उन्हें लगा लोग फिल्मों में लोग उन्हें हाथों हाथ लेंगे. पर उनकी दूसरी फिल्म 'फिरंगी' ने सांस भी नहीं ली. आखिर कपिल की फिरंगी क्यों हो गई बेरंगी.
आइए ऐसे ही कुछ ऐसे ही स्टैंडअप कॉमेडियन का एक्सरे कर लेते हैं वो टीवी पर हिट तो फिल्मों में पिट क्यों गए?
कपिल शर्मा बेरंगी हुए
कपिल शर्मा की फिरंगी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म का दो दिन का कलेक्शन 4.10 करोड़ रुपये रहा. लाखों-करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने वाले कपिल आखिर अपनी टिकट खिड़की तक लोगों को खींचने में क्यों नाकाम रहे. कपिल अब तक दो फिल्में आ चुकी हैं. लेकिन दोनों में ही उन्हें वैसे नहीं सराहा गया, जिस तरह वो छोटे पर्दे पर फेमस हैं.
कपिल को हमने सबसे पहले कॉमेडी शो 'लाफ्टर चैलेंज' में देखा, जहां से उन्होंने अपनी जगह बनानी शुरू की. इसके बाद तो वो आगे ही बढ़ते गए. कॉमेडी सर्कस उनके लिए काफी बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित हुआ.
इसके बाद आए कपिल के शो ने तो उन्हें स्टार ही बना दिया. शायद इसलिए उन्होंने बड़े पर्दे पर भी हाथ आजमाना चाहा. कपिल पंजाबी फिल्म लव पंजाब में गाना तक गा चुके हैं. पर उनको लोग आज भी छोटे पर्दे पर ज्यादा देखना चाहते हैं.
कृष्णा शर्मा
कृष्णा अभिषेक जो अब कॉमेडी में जाना माना नाम हैं. वो भी फिल्मों में हाथ आजमा चुके हैं. उन्होंने करीब 15 भोजपुरी फिल्मों के साथ साथ एक एक मराठी और तमिल फिल्म में भी काम किया है. बॉलीवुड में भी कृष्णा 'बोल बच्चन' और 'एंटर्टेंमेंट' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
पर ये फिल्में उन्हें वो शोहरत नहीं दिला पाईं जो उन्होंने टीवी पर आने वाले कॉमेडी शो से हासिल की. कृष्णा-सुदेश की जोड़ी को आज भी याद किया जाता है.
सुदेश लहरी
कृष्णा-सुदेश की जोड़ी वाले सुदेश लहरी भी फिल्मों के मामले में पीछे नहीं हैं. उन्होंने पंजाबन, वेलकम टू पंजाब और वाघा जैसी कई पंजाबी फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में भी हाथ मारा.
रेडी, जय हो, ग्रेट ग्रैंड मस्ती और मुन्ना माइकल उनकी हिंदी फिल्मों में से हैं. पर सुदेश भी फिल्मों से नहीं कॉमेडी में धमाल मचाने की वजह से जाने गए.
भारती सिंह
और अब बात करते हैं नई नवेली दुल्हन भारती सिंह की, जिनकी हाल ही में शादी हुई. भारती भी पंजाबी फिल्मों जैसी की जट एंड जूलियट 2 और खिलाड़ी 786 में नजर आईं. लेकिन इन फिल्मों में ऐसा लगा कि भारती खुलकर अपना कॉमेडी का टैलेंट नहीं दिखा पाईं.
इन कलाकारों के फिल्मों से ज्यादा छोटे पर्दे पर रहने का कारण तो यही हो सकता है कि उन्होंने अपनी पहचान फिल्मों से नहीं बल्कि छोटे शो पर बनाई है और ऐसा लगता है कि फिल्मों में उन्हें पूरा टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिलता.
यह भी पढ़ें: फ्लॉप ‘फिरंगी’ पर डॉ. गुलाटी का कपिल शर्मा के नाम खुला खत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)