ADVERTISEMENTREMOVE AD

TikTok पर दिवाली की धूम, इस हैशटैग से यूजर्स बना रहे ऐसे वीडियोज

इन दिनों दिवाली के मौके पर टिकटॉक पर भी इस फेस्टिवल की धूम है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) ने कई आम चेहरों को भी स्टार बना दिया है. इस लिस्ट में मिस्टर फैजू, लकी डांसर और रियाज जैसे टिकटॉक स्टार्स का नाम सबसे ऊपर आता है. टिकटॉक यूजर्स अक्सर नए-नए हैशटैग के साथ वीडियो बनाकर शेयर करते रहते हैं. इन दिनों दिवाली के मौके पर टिकटॉक पर भी इसकी धूम है. यूजर्स हैशटैग #tiktokdiwali के साथ वीडियो बना रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

#tiktokdiwali के वीडियोज टिकटॉक पर ट्रेंड कर रहे हैं. तमाम टिकटॉक यूजर्स ने अलग-अलग तरह के वीडियोज बनाए हैं. कुछ वीडियो में प्रेरणादायक कहानी तो कुछ फनी वीडियोज हैं. यूजर्स वीडियो में अलग-अलग तरह के फिल्टर्स का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.

#Tiktokdiwali के वीडियोज

एक यूजर ने वीडियो में दिखाया है कि एक मालिक अपने नौकर को दिवाली गिफ्ट में कपड़े देता है. नौकर कहता है कि वह इन कपड़ों बहन की शादी में पहनेगा. जिस पर मालिक कहता है कि तो दिवाली पर क्या पहनोगे? नौकर कहता है कि एक पुराना कुर्ता है, वह वही पहनेगा. जिसके बाद मालिक उसे दूसरे दिन आने के लिए कहता है. नौकर को मालिक मॉल लेकर जाता है और वहां नए कपड़े दिलाने के साथ ही बहन को भी गिफ्ट देता है. अंत में वीडियो में बताया गया है कि इस दिवाली पर दूसरों की खुशियों का भी ध्यान रखें. (देखें वीडियो)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवाली पर फनी वीडियोज

TikTok पर दिवाली के मौके पर यूजर्स फनी वीडियोज भी बना रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है. जिसमें दिखाया गया है कि एक बच्चा अपनी मम्मी से पूछता है कि वह क्या कर रही हैं? दिवाली सफाई में बिजी मम्मी अपने जवाब ने बच्चे की बोलती बंद कर देती हैं. ( फनी वीडियो देखने के लिए क्लिक करें)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाखों बार देखे जा चुके वीडियोज

टिकटॉक पर #tiktokdiwali के वीडियोज की बाढ़ आ गई है. इस हैशटैग के साथ टिकटॉक पर हजारों की संख्या में वीडियोज शेयर किए जा चुके हैं. सभी वीडियोज को कुल 4,215,728,580 व्यूज मिल चुके हैं. ( #tiktokdiwali के सभी वीडियोज को देखने के लिए क्लिक करें)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×