ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामायण से चित्रहार तक, पुराने जमाने में हिट थे दूरदर्शन के ये शोज

80 और 90 के दशक के कई पॉपुलर शोज जैसे रामायण, सर्कस, महाभारत, ब्योमकेश बक्शी को प्रसारित करना शुरू कर दिया है.

Published
टीवी
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हमसे में ज्यादातर लोग दूरदर्शन चैनल के धारावाहिकों (सीरियल्स) को देखते हुए बड़े हुए हैं. 80 और 90 के दशक में प्रसारित होने वाले कुछ सीरियल के किरदार आज भी हमारे जहन में एकदम ताजा है. जहां हम DTH के चलते दूरदर्शन के टीवी सीरियल्स को भूल रहे थे, वहीं सरकार ने कोरोना लॉकडाउन के दौर में हमारी बचपन की यादें फिर से ताजा कर दी हैं. दरअसल सरकार ने दूरदर्शन पर 80 और 90 के दशक के कई पॉपुलर शोज जैसे रामायण, सर्कस, महाभारत, ब्योमकेश बक्शी को फिर से प्रसारित करना शुरू कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आप इन टीवी सीरियल्स का घर पर रहकर आनंद लेने के साथ, जानिए दूरदर्शन के 80 और 90 के दशक में कौन-कौन से टीवी शोज हुए थे हिट-

दूरदर्शन के 80-90 दौर के सीरियल

1. हम लोग

 80 और 90 के दशक के कई पॉपुलर शोज जैसे रामायण, सर्कस, महाभारत, ब्योमकेश बक्शी को प्रसारित करना शुरू कर दिया है.
हम लोग टीवी शो का एक सीन.
(फोटो- https://www.imdb.com/)

दूरदर्शन पर साल 1984 में प्रसारित होने वाला ‘हम लोग’ भारतीय टेलीविजन का पहला और सबसे पुराना टीवी सीरियल है. ‘हम लोग’ धारावाहिक के 156 एपिसोड प्रसारित किए गए थे. जिसमें एक परिवार का रोज-मर्रा की चीजों के लिए संघर्ष दिखाया गया था. शो का निर्देशन पी. कुमार वासुदेव और लेखन मनोहर श्याम जोशी ने किया था. शो में लीड अभिनेता अशोक कुमार थे.

0

2. रामायण

 80 और 90 के दशक के कई पॉपुलर शोज जैसे रामायण, सर्कस, महाभारत, ब्योमकेश बक्शी को प्रसारित करना शुरू कर दिया है.
रामायण सीरियल का एक सीन.
(फोटो- https://www.imdb.com/)

‘रामायण’ धारावाहिक भगवान राम की जिंदगी पर आधारित था. रामानंद सागर के इस सीरियल के जरिए लोग बच्चों को भगवान राम के बारे में बताते थे. यह शो लोगों के बीच जबरदस्त हिट हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. महाभारत

 80 और 90 के दशक के कई पॉपुलर शोज जैसे रामायण, सर्कस, महाभारत, ब्योमकेश बक्शी को प्रसारित करना शुरू कर दिया है.
महाभारत का एक सीन.
(फोटो- https://www.imdb.com/)

दूरदर्शन का शो महाभारत भी 90 के दशक में जबरदस्त हिट हुआ था. महाभारत में पांडव और कौरवों के बीच युद्ध को दिखाया गया था. महाभारत धारावाहिक बच्चों से लेकर बड़ों के बीच पॉपुलर रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. ब्योमकेश बक्शी

 80 और 90 के दशक के कई पॉपुलर शोज जैसे रामायण, सर्कस, महाभारत, ब्योमकेश बक्शी को प्रसारित करना शुरू कर दिया है.
ब्योमकेश बक्शी शो का एक सीन.
(फोटो- https://www.imdb.com/)

दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ ब्योमकेश बक्शी मशहूर डिटेक्टिव टीवी सीरीज में से एक है. शो का निर्देशन बासु चटर्जी ने किया था. जबकि शो में लीड अभिनेता रजीत कपूर और के.के रैना थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. बुनियाद

 80 और 90 के दशक के कई पॉपुलर शोज जैसे रामायण, सर्कस, महाभारत, ब्योमकेश बक्शी को प्रसारित करना शुरू कर दिया है.
बुनियाद काफी पॉपुलर रहा था.
(फोटो- https://www.imdb.com/)

बुनियाद धारावाहिक दूरदर्शन पर साल 1986 में प्रसारित हुआ था. शो की कहानी भारत और पाकिस्तान के विभाजन पर आधारित थी. उस दौरान शो में लोगों के दर्द को डायरेक्ट ने बखूबी पेश किया था. दरअसल बुनियाद के प्रसारण के कुछ समय पहले ही भारत-पाकिस्तान का विभाजन हुआ था. ऐसे में यह शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. मालगुडी डेज

 80 और 90 के दशक के कई पॉपुलर शोज जैसे रामायण, सर्कस, महाभारत, ब्योमकेश बक्शी को प्रसारित करना शुरू कर दिया है.
मालगुडी डेज लोगों को खूब पसंद आया था.
(फोटो- https://www.imdb.com/)

आर.के नारायण के काम पर आधारित मालगुडी डेज उस समय बच्चों से लेकर बड़ों के बीच पॉपुलर था. 80 के दशक में इस शो के कुल 39 एपिसोड प्रसारित किए गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. नुक्कड़

 80 और 90 के दशक के कई पॉपुलर शोज जैसे रामायण, सर्कस, महाभारत, ब्योमकेश बक्शी को प्रसारित करना शुरू कर दिया है.
नुक्कड़ शो भी बेहद हिट हुआ था.
(फोटो- https://www.imdb.com/)

नुक्कड़ शो के कुल 40 एपिसोड प्रसारित किए गए थे. शो की कहानी कम आय वाले लोगों की समस्याओं पर आधारित था. जबरदस्त पॉपुलैरिटी के चलते शो को साल 1993 में 7 साल बाद नए नाम नया नुक्कड़ से लॉन्च किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. फौजी

 80 और 90 के दशक के कई पॉपुलर शोज जैसे रामायण, सर्कस, महाभारत, ब्योमकेश बक्शी को प्रसारित करना शुरू कर दिया है.
शाहरुख शो फौजी के एक सीन में.
(फोटो- https://www.imdb.com/)

शाहरुख खान के फौजी शो की कहानी आर्मी ऑफिसर्स की जिंदगी और उनकी ट्रेनिंग पर आधारित थी. इस शो में शाहरुख खान ने अभिमन्यु राय का रोल अदा किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. फ्लॉप शो

 80 और 90 के दशक के कई पॉपुलर शोज जैसे रामायण, सर्कस, महाभारत, ब्योमकेश बक्शी को प्रसारित करना शुरू कर दिया है.
कॉमेडी शो का एक सीन.
(फोटो- https://www.imdb.com/)

फ्लॉप शो एक कॉमेडी सीरियल था. जिसे पॉपुलर कॉमेडियन जसपाल भट्टी ने डायरेक्ट किया था. उन्होंने शो में अपनी पत्नी सविता भट्टी संग लीड रोल अदा किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. चित्रहार

 80 और 90 के दशक के कई पॉपुलर शोज जैसे रामायण, सर्कस, महाभारत, ब्योमकेश बक्शी को प्रसारित करना शुरू कर दिया है.
चित्रहार लोगों को खूब पसंद आया था.
(फोटो- https://www.imdb.com/)

चित्रहार एक पॉपुलर टीवी सीरीज में एक था. इस शो में हिंदी फिल्मों के पॉपुलर गाने सुनाए जाते थे. चित्रहार में नई और पुरानी फिल्मों के गाने शामिल होते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11. शक्तिमान

 80 और 90 के दशक के कई पॉपुलर शोज जैसे रामायण, सर्कस, महाभारत, ब्योमकेश बक्शी को प्रसारित करना शुरू कर दिया है.
शक्तिमान शो भी लोगों के बीच हिट रहा था.
(फोटो- https://www.imdb.com/)

90 के दशक का पॉपुलर टीवी सीरियल शक्तिमान भी रहा है. यह शो बच्चों से लेकर बड़ों तक के बीच हिट हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×