ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूरदर्शन पर लौटा टीवी शो ‘द जंगल बुक’, चेक करें समय और चैनल नंबर 

शो दोपहर 1 बजे दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित किया जाता है.

Published
टीवी
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के चलते देश में जारी लॉकडाउन के बीच लोगों के मनोरंजन के लिए दूरदर्शन पुराने शोज को फिर से टेलीकास्ट कर रहा है. रामायण, महाभारत और सर्कस के बाद दूरदर्शन पर बच्चों का फेवरेट कार्टून द जंगल बुक भी दिखाया जा रहा है. ये शो 8 अप्रैल की दोपहर से शुरू हो चुका है. ये शो दोपहर 1 बजे दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित किया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोबारा मिल रहा है बचपन की यादों को दोबारा जीने का मौका

‘जंगल-जंगल बात चली है पता चला है, चड्डी पहन के फूल खिला है...!’ इस गाने के साथ अपने बचपनी की सुबह जिन लोगों ने देखी है उन्हें अपना बचपन जीने का एक और मौका मिला है. दोबारा वही छुट्टियां, सारा दिन घर पर रहना और टीवी पर रामायण, व्योमकोश बक्शी, देख भाई देख से लेकर जंगल बुक जैसे नाटक देखने का मौका मिल रहा है.

0

टीवी के इन प्लेटफॉर्म पर हो ता प्रसारण

  • डिश टीवी चैनल - 193 (एसडी), 4030 (एचडी)
  • टाटा स्काई चैनल - 114
  • इंडिपेंडेंट टीवी चैनल - 205
  • एयरटेल डिजिटल टीवी चैनल - 148
  • वीडियोकॉन डी 2 एच चैनल - 149
  • सन डायरेक्ट डीटीएच चैनल - 310
  • डीडी फ्री डिश चैनल - 1
  • d2h चैनल - 149
  • Cignal डिजिटल टीवी चैनल - 171 (SD)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीडी नेशनल के री-टेलीकास्ट शो कहां देखें?

टीवी पर री-टेलीकास्ट शो देखने के अलावा आप आधिकारिक ऐप NewsOnAir डाउनलोड करके भी इसे ऑनलाइन देख सकते हैं. ऐप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों में ऐप स्टोर और प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. लोग इसे डाउनलोड कर सकते हैं और ऐप से सभी शो देख सकते हैं.

दूरदर्शन की टीआरपी में जबरदस्त उछाल

लॉकडाउन के बाद से दूरदर्शन पर पुराने शो के प्रसारण के बाद से उसकी टीआरपी को बड़ा फायदा हुआ है. उसके सभी पुराने शोज उस वक्त लोगों के फेवरेट हुआ करते थे जब ज्यादातर लोगों के यहां केबल कनेक्शन नहीं हुआ करते थे. डीटीएच बहुत कम लोग लगवाते थे और अधिकतर लोग दूरदर्शन देख कर ही अपना मनोरंजन किया करते थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×