सुपर स्टार रजनीकांत (Rajnikanth) की फिल्म 'जेलर' (Film Jailer) बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. इसी बीच अभिनेता रजनीकांत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे है. बताया जा रहा है कि रजनीकांत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ अपनी फिल्म जेलर देखने जाएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक स्क्रीनिंग में सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को लखनऊ पहुंचने पर रजनीकांत ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के साथ फिल्म देखूंगा. यह भगवान का आशीर्वाद है कि फिल्म हिट हो रही है.
लखनऊ में स्क्रीनिंग से पहले, रजनीकांत ने शनिवार को राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की.
रविवार को अयोध्या जाएंगे रजनीकांत
रविवार को रजनीकांत यूपी के अयोध्या भी जाएंगे. बता दें कि 'जेलर' की रिलीज से पहले रजनीकांत हिमालय की आध्यात्मिक यात्रा पर गए थे.
हिमालय दौरे से लौटने के बाद गुरुवार को रजनीकांत ने रांची में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से भी मुलाकात की. तमिलनाडु के रहने वाले राधाकृष्णन राज्य में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
राधाकृष्णन ने रजनीकांत के साथ तस्वीरें साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा कि रांची आगमन पर, अपने प्रिय मित्र, भारत के महानतम अभिनेताओं में से एक और महान इंसान सुपरस्टार रजनीकांत जी से मिलकर बहुत खुशी हुई. मैं झारखंड की महान भूमि पर उनका हार्दिक स्वागत करता हूं.
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) की लेटेस्ट फिल्म 'जेलर' एक ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. फैंस उनके परफॉर्मेंस के साथ-साथ युवा निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार से भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. Sun Films के बैनर तले कलानिधि मारन द्वारा निर्मित यह फिल्म तमिलनाडु के 900 सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा रही है. ट्रेड एक्सपर्ट Manobala Vijaybalan ने आकलन किया है कि 'जेलर' शनिवार को दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है.
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक 'जेलर' ने शुक्रवार को रिलीज के नौवें दिन 9 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें तमिल भाषा में कमाई 34.53 प्रतिशत रही. भारत में फिल्म की कुल कलेक्शन अब 244.85 करोड़ रुपये के पार हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)