ADVERTISEMENTREMOVE AD

मशहूर कलाकार गिरीश कर्नाड का निधन, पीएम मोदी-राहुल ने जताया शोक

गिरीश कर्नाड को भारत सरकार ने पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मशहूर अभिनेता और कन्नड़ साहित्यकार गिरीश कर्नाड का निधन हो गया है. गिरीश कर्नाड लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे, कई बार उनको अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा था. सोमवार सुबह बेंगलुरू में उन्होंने आखिरी सांस ली.

गिरीश कर्नाड आखिरी बार सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने रॉ चीफ का रोल निभाया था. गिरीश कर्नाड को दक्षिण भारतीय रंगमंच और फिल्मों का पितामह माना जाता था. उनके निधन के बाद कर्नाटक में एक दिन की छुट्टी और तीन दिन के शोक का ऐलान किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने गिरीश कर्नाड के निधन पर शोक जताया है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी गिरीश कर्नाड के निधन पर शोक जताया है.

गिरीश कर्नाड को भारत सरकार ने पद्मश्री और पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया था. उन्होंने चार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते. गिरीश कर्नाड को कन्नड़ फिल्म ‘संस्कार’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है. 1998 में उन्हें ज्ञानपीठ अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

गिरीश कर्नाड ने फिल्मों में एक्टिंग के अलावा नाटक, स्क्रिप्ट राइटिंग और डायरेक्शन भी किया.गिरीश कर्नाड मेरी जंग, अपने पराये, भूमिका, एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार में नजर आए.

बचपन से ही थियेटर में थी गिरीश कर्नाड की रूचि

गिरीश कर्नाड 81 साल के थे, उनका जन्म 19 मई 1938 को महाराष्ट्र के माथेरान में हुआ था. गिरीश कर्नाड को बचपन से ही थियेटर से लगाव था, स्कूल के दिनों से ही उन्होंने थियेटर में काम करना शुरू कर दिया था. 1970 में उन्होंने बतौर स्क्रिप्ट राइटर अपने करियर की शुरुआत की थी. गिरीश कर्नाड ने कई नाटक भी लिखे, जिसमें तुगलक, ययाति मशहूर नाटक हैं.

गिरीश कर्नाड के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है, सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें श्रद्धांंजलि दे रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×