फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में एक डायलॉग था 'हाउ इज द जोश? इस फिल्म के एक्टर थे विक्की कौशल (Vicky Kaushal). इसी डायलॉग से सवाल उठा कि बॉलीवुड में विक्की कौशल का जोश कितना हाई है? मतलब विक्की कौशल का फिल्मी करियर कैसा है?
विक्की ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. 16 मई, 1988 को मुंबई के एक चॉल में जन्में विक्की कौशल आज 16 मई को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट (Vicky Kaushal Birthday) कर रहे हैं.
विक्की की पहली फिल्म
विक्की कौशल ने साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की. जिसके बाद वो 'लव शव ते चिकेन खुराना' में नजर आए, लेकिन शोहरत नहीं मिल सकी. फिर एक ऐसी फिल्म आई, जिसने विक्की कौशल की फिल्मी करियर को एक ट्रैक पर ला कर खड़ा दिया, वो फिल्म थी 'मसान'. दरअसल, साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'मसान' से विक्की कौशल को पहचान मिली. विक्की की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट तो नहीं हुई, लेकिन इस फिल्म में विक्की की एक्टिंग को हर किसी ने सराहा. इस फिल्म का एक फेमस डायलॉग भी था-'ये दुख काहे खत्म नहीं होता बे'. इस फिल्म के बाद कौशल ने यहां से पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा.
विक्की कौशल के 35वें जनमदिन के इस खास मौके पर जानते हैं कि एक्टर ने अब तक अपने फिल्मी करियर में कितनी फिल्मी की हैं, और इन फिल्मों में कितने हिट हैं और कितनी फ्लॉप रही.
निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में वैसे तो रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, के के मेनन और करण जौहर की मुख्य भूमिकाएं थी, लेकिन इस फिल्म में विक्की कौशल जूनियर इंस्पेक्टर तुलसी की भूमिका में नजर आए थे. फिल्म का निर्माण विकास बहल, मधु मंटेना, विक्रमादित्य मोटवानी ने किया था. 15 मई, 2015 को रिलीज हुई यह फिल्म अनुराग कश्यप के करियर की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म साबित हुई थी.
फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के बाद विक्की कौशल फिल्म 'मसान' में नजर आए थे. इस फिल्म में Vicky Kaushal ने दीपक का किरदार निभाया था जो निचली जाति का लड़का था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट तो नहीं हुई, लेकिन इस फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की. इतना ही नहीं कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को दो अवॉर्ड भी मिले.
वहीं फिर विक्की कौशल साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'जुबान' में नजर आए, जिसमें वो दिलशेर का किरदार निभाया था. फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा ने किया था, और निर्देशक मोजेज सिंह थे. इस फिल्म का प्रीमियर 1 अक्टूबर, 2015 को बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ था, जबकि भारत में ये फिल्म 4 मार्च, 2016 को रिलीज हुई थी.
विक्की कौशल के लिए शुरुआती सफर आसान नहीं रहा और 'जुबान' के बाद 'रमन राघव 2.0' भी बुरी तरह से पिट गई. इस फिल्म का प्रीमियर भी 16 मई, 2016 को कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जबकि 24 जून, 2016 को भारत में रिलीज हुई. निर्देशक अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंटेना के निर्देशन में बनी ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.
Vicky Kaushal के फिल्मी करियर की पहली हिट फिल्म 'राजी' रही. इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आई थी. ये फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास कॉलिंग सहमत पर आधारित थी, जिसकी कहानी 1971 भारत पाक युद्ध के दौरान की थी. इस फिल्म में विक्की कौशल ने पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी इकबाल सैयद का किरदार निभाया था. वहीं 11 मई, 2018 को रिलीज हुई ये फिल्म मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी थी, जबकि फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया था.
करियर की पहली हिट फिल्म 'राजी' देने के बाद विक्की कौशल संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' लेकर आए, जो सुपर हिट ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई. हालांकि इस फिल्म में विक्की कौशल संजय दत्त के दोस्त कमलेश कन्हैयालाल कापसी यानी कमली के किरदार में नजर आए थे. जबकि रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आए थे. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था. जबकि फिल्म का निर्माता विधु विनोद चोपड़ा के साथ-साथ निर्देशक राजकुमार हिरानी भी थे.
राजी और 'संजू' जैसी हिट फिल्में देने के बाद विक्की कौशल को एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर झटका लगा. दरअसल, इन हिटों फिल्मों के बाद विक्की कौशल की फिल्म 'मनमर्जिया' 14 सितबंर, 2018 को रिलीज हुई, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. हालांकि इस फिल्म में उनकी एक्टिंग के साथ-साथ लुक की भी काफी सराहना हुई. वहीं इसके बाद साल 2019 में विक्की कौशल को फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' से करियर में बड़ी सफलता मिली और इस फिल्म ने विक्की कौशल को रातों-रात सुपस्टार बना दिया.
हालांकि इसके बाद विक्की कौशल की हॉरर फिल्म 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई, लेकिन साल 2021 में रिलीज हुई विक्की कौशल की ओटीटी फिल्म 'सरदार उधम' ने उनके करियर को नई उड़ान दी. इसके बाद विक्की की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ और 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' रिलीज हुई, लेकिन ये दोनों फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप रही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)