एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी (Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding) के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 दिसंबर को कटरीना की मेहंदी का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें दोनों परिवार शामिल हुए.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई मधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शादी कर रहे हैं.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के लिए राजस्थान के पाली जिले के सोजत शहर से लगभग 20 किलो "ऑर्गेनिक मेहंदी" पाउडर की सप्लाई की गई है. इसके अलावा, मेहंदी के 400 कोन भी शादी के लिए सप्लाई किए गए हैं.
न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया, "विक्की के पास एक बड़ा, प्यार करने वाला पंजाबी परिवार है और उसके चाचा, चाची, मामा और मामी सभी परिवार में कैटरीना का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. उनकी तरफ से पिछले काफी समय से शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं."
कबीर खान, मिनी माथुर, नेहा धूपिया जयपुर पहुंचे
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने-अपने परिवारों के साथ 6 दिसंबर की शाम राजस्थान पहुंचे. इसके एक दिन बाद, 7 दिसंबर को उनके करीबी दोस्त- कबीर खान, मिनी माथुर, नेहा धूपिया, अंगद बेदी और सिंगर गुरदास मान जैसे कई सेलेब्स शादी के लिए राजस्थान पहुंचे. कहा जा रहा है कि गुरदास मान शादी में परफॉर्म कर सकते हैं.
शादी की फुटेज के लिए हुई 100 करोड़ की पेशकश?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक OTT प्लेटफॉर्म ने विक्की और कैटरीना शादी की एक्सक्लूसिव फुटेज के लिए उन्हें 100 करोड़ रुपये की पेशकश की. पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है, "वेस्ट में मशहूर हस्तियों के लिए अपनी शादी की फुटेज और तस्वीरों को पब्लिकेशन के साथ-साथ चैनलों को बेचना एक आम बात है. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म भारत में भी इसी ट्रेंड को लाने की योजना बना रहे हैं और शादी की फ्रेंचाइजी को शुरू करने के लिए, उन्होंने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को 100 करोड़ रुपये की पेशकश की है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)