ADVERTISEMENTREMOVE AD

ढाबे वाले ये ‘बाबा’ कैसे बन गए इंटरनेट ‘सनसनी’

रातों - रात कैसे फेमस हुआ बाबा का ढाबा

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

आखिर किसे पता था कि दिल्ली के मालवीय नगर में हनुमान मन्दिर के पास एक साधारण झुग्गी में ढाबा खोले ‘बाबा’ को आज पूरा हिंदुस्तान जानेगा! खुद बाबा ने भी कभी ऐसा नहीं सोच होगा की वह बॉलीवुड सितारों और खिलाड़ियों की एक छोटी सी मदद के कारण ट्विटर ट्रेंड का हिस्सा बन जाएंगे. आज मालवीय नागर के बाबा यानी कांता प्रसाद को हर कोई जान रहा है, दूर - दूर से लोग उनके ढाबे पर मटर पनीर का स्वाद चखने के लिए शिरकत कर रहें हैं. बाबा के ढाबे की बदलती तस्वीर को देखकर मानना पड़ेगा कि 'डोंट अंडरएस्टीमेट द पॉवर ऑफ कॉमन मैन".

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानिए "बाबा के ढाबे की दास्तां"

सोशल मीडिया पर दो दिन पहले एक वीडियो वायरल होना शुरू हुआ. वीडियो एक बुजुर्ग पति-पत्नी की कहानी पर था कि कैसे ये दंपति पिछले कई सालों से दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में एक ढाबा चला रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इनकी कमाई बिल्कुल बंद हो गयी. कमाई बंद हो जाने से परेशानियां इतनी हो गयीं कि खाने तक के पैसे नहीं रहे. अपना दुख व्यक्त करते हुए बाबा के आंखों से आंसू छलक गए. बाबा के तीन बच्चे हैे लेकिन किसी भी प्रकार से वह उनपर निर्भर नहीं हैं.

फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन ने तो वायरल वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि जो भी इस ढाबे में खाना खाएगा वो मुझे अपनी तस्वीर भेजे, मैं उस तस्वीर को एक सुंदर मेसेज के साथ पोस्ट करूंगी. इसके बाद तो मानो लोग मिलते गए और बाबा का कारवां चल पड़ा

बाबा का ढाबा इस तरह फेमस हो गया कि सोशल मीडिया पर सुबह से यह ट्रेंड करने लगा. कई लोग तो बाबा के ढाबे के साथ सेल्फी लेने आ रहे हैं. बाबा इतने फेमस हो गये हैं कि टीवी कैमरे भी उनके ढाबे तक पंहुच गये. अब बाबा बताते हैं कि उम्मीद से कई ज्यादा मदद मिल रहाी है. पहले वो परेशान रहते थे कि लोग नहीं आ रहे हैं, और अब परेशानी ये हो गयी है कि इस भीड़ को कैसे संभाले. इसे ही कहते है रातों रात किस्मत बदल जाना.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×