ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट-अनुष्का की शादी पंजाब के इस पंडित ने कराई

400 किलोमीटर दूर सफर तय करके शादी समारोह स्थल पहुंचे पुरोहित

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विराट-अनुष्का की शादी पूरे हिंदू रीति-रिवाज से हुई. ऐसे में ये सवाल लाजिमी है कि इटली में इनकी शादी कराई किस पंडित ने? इस बात का खुलासा अब हो गया है. इटली में रहने वाले भारतीय मूल के एक पंडित ने इन दोनों को परिणय सूत्र में बांधा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मूलरूप से पंजाब के कपूरथला के पवन कुमार कौशल ने इन दोनों की शादी करवाई. पंजाबी ब्राह्मण पवन 25 साल पहले उत्तरी इटली के बोर्गो सेन जियकमो शहर में जा बसे थे. वहां पर एक मंदिर में वो पुजारी का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली की शादी में शरीक हुए उनके ये करीबी यार, जरा पहचानिए

400 किलोमीटर दूर सफर तय करके शादी समारोह स्थल पहुंचे पुरोहित
अनुष्का और विराट की इटली में हुई शादी
(फोटो: Twitter)
0

400 किलोमीटर दूरी तय कर कराई शादी

शादी से कुछ घंटों पहले तक पवन को पता नहीं था कि उन्हें विराट और अनुष्का की शादी करानी है. 46 साल के पवन करीब 400 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर टस्कनी पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद विराट की मां ने उनसे बात की और उन्हें बताया कि विराट और अनुष्का की शादी करानी है. पवन के मुताबिक, वो इस शादी को कराकर काफी खुश हैं, लेकिन उन्होंने शादी से जुड़ी दूसरे राज खोलने से मना कर दिया.

ये भी देखें- देखें: विराट-अनुष्का के बचपन से शादी तक के ये दिन भुला ना देना

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×