अब तक स्पाइडरमैन का किरदार टोबी मैग्वायर, एंड्रयू गारफील्ड और टॉम हॉलैंड निभा चुके है. तीनों ने ही इस सुपरहीरो किरदार को बखूबी निभाया है, लेकिन ‘स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम’ की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच ये बहस छिड़ गई है कि तीनों में से कौन सा स्पाइडरमैन सबसे बहतर है.
‘स्पाइडरमैन: फार फ्रोम होम’ कई जगह 28 जून को रिलीज हो चुकी है और इसने पर्दे पर अपना जादू भी चला दिया है. इस फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस से काफी अच्छे रिव्यू भी मिल रहे हैं,
टोबी मैग्वायर ने ‘स्पाइडर-मैन’, ‘स्पाइडर-मैन 2’ और ‘स्पाइडर-मैन 3’ में ये किरदार निभाया था. एंड्रयू गारफील्ड ‘द अमेजिंग स्पाइडर-मैन’ और ‘द अमेजिंग स्पाइडर-मैन 2’ में दिखाई दिए थे. वहीं टॉम हॉलैंड ‘स्पाइडर-मैन: होमकमिं’ग और ‘स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम’ में स्पाइडरमैन के रोल में हैं.
कौन है बेस्ट स्पाइडरमैन?
अधिकतर लोग स्पाइडरमैन होमकमिंग और स्पाइडरमैन फार फ्रोम होम में दिखे टॉम हॉलैंड को सबसे बेहतर बता रहे हैं.
कुछ लोगों ने इस बात पर चिंता भी जताई है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की तुलना इसलिए हो रही है, क्योंकि तीनों ने ही अपने किरदारों को बखूबी निभाया है.
एक बात है इस किरदार के रूप में कौन सा एक्टर बेहतर है ये इस बात पर भी निर्भर करेगा ये फिल्म कैसा परफॉर्म करती है. नए स्पाइडर मैन का चेहरा अभी उतना जाना पहचाना नहीं है. एक बार जब इस चेहरे से लोग परिचित हो जाएं तो उसे और ज्यादा प्यार मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)