“ये जो दुनिया है ना, ये एक नहीं, तीन दुनिया है. सबसे ऊपर स्वर्ग लोक, जिसमें देवता रहते हैं. बीच में धरती लोग, जिसमें आदमी रहते हैं. और सबसे नीचे पाताल लोक, जिसमें कीड़े रहते हैं.”
कुछ इन्हीं लाइनों के साथ शुरू होता है अनुष्का शर्मा की पहली वेब सीरीज 'पाताल लोक' का ट्रेलर. ट्रेलर में एक ऐसी भयावह दुनिया की झलक देखने को मिलती है, जिसके जरिए मानवीय अनैतिकता के अंधेरे से रूबरू करवाने की कोशिश की गई है.
‘पाताल लोक’ एक और क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें शहर में हो रहे अपराध और गुंडों को पकड़ने में पुलिस की मशक्कत को दिखाया गया है. ट्रेलर से लगता है कि कहानी एक पुलिस अफसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक केस न सुलझा पाने के कारण सस्पेंड कर दिया जाता है. इसके बाद वो खुद अपराधियों को पकड़ने निकल जाता है.
ट्रेलर देखकर ऐसा नहीं लगता कि इस तरह का इससे पहले कुछ नहीं देखा है.
ट्रेलर रिलीज करते हुए अनुष्का ने लिखा, “ये है पाताल लोक, यहां सफेद झूठ और काले सच में फर्क करना मुश्किल है.”
इस सीरीज में नीरज काबी, जयदीप अहलावत, गुल पनाग और स्वास्तिका बनर्जी लीड रोल में नजर आएंगे.
‘उड़ता पंजाब’ और ‘एनएच 10’ के राइटर सुदीप शर्मा की ये अमेजन ओरिजनल सीरीज 'पताल लोक' 15 मई को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है. अनुष्का इससे पहले ‘एन एच 10’, ‘फिल्लौरी’ और ‘परी’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)