ADVERTISEMENTREMOVE AD

Exclusive: जानिए अरशद वारसी को TV में काम करना क्यों खटका?     

अरशद वारसी ने अपने डार्क साइड के बारे में भी बताया. 

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेब सीरीज के इस दौर में एक्टर अरशद वारसी भी डिजिटल में डेब्यू के लिए तैयार हैं. अरशद वेब सीरीज ‘असुर’ से डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसके लिए वो काफी एक्साइटेड हैं. क्विंट हिंदी ने की अरशद से उनके डिजिटल डेब्यू को लेकर बात. एक्टर ने अपने नए शो के अलावा अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी हमें काफी कुछ बताया.

डिजिटल दुनिया में कदम रखने से पहले, अरशद फिल्म और TV में काम कर चुके हैं. जब हमने उनसे तीनों मीडियम में अंतर पूछा, तो उन्होंने कहा कि TV में काम करना उनको खटका था. TV में काम करते वक्त उन्हें ये एहसास हुआ कि वहां ये नहीं देखा जाता कि इंसान कैसा काम करता है, बल्कि ये देखा इंसान कितना काम करता है. यही बात थी जो अरशद को खटक गई.

डिजिटल दुनिया में कदम रखने से पहले उन्हें यही डर लग रहा था लेकिन उनके हिसाब से डिजिटल में ऐसा नहीं था और उन्हें यहां काम करके उन्हें बहुत मजा आया.

'असुर' के ट्रेलर में एक लाइन है- "बुराई हम सब में होती है". जब हमने अरशद से उनकी डार्क साइड पूछी, तो एक्टर ने बताया कि उनका गुस्सा बहुत खराब है. अरशद ने कहा कि वैसे तो उनको गुस्सा सालों-साल नहीं आता है, लेकिन जब गुस्सा आता है तो वो इस हद्द तक खराब होता है कि वो खुद को भी बर्बाद कर सकते हैं.

इसके अलावा, अरशद ने क्विंट को बताया कि उन्हें खाना बनाना बहुत पसंद है. और अगर वो एक्टर नहीं होते, तो वो डायरेक्टर या शेफ होते. वहीं, एक खुलासा करते हुए अरशद ने बताया कि उनकी पहली सेलिब्रिटी क्रश नीतू सिंह थीं.

'असुर' सीरीज वूट सेलेक्ट पर रिलीज हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×