ADVERTISEMENTREMOVE AD
i

Bard Of Blood: कास्टिंग-परफॉर्मेंस दमदार लेकिन कहानी करती है बोर

इमरान हाशमी की वेब सीरीज ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ का स्पॉलर फ्री रिव्यू

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

शानदार कास्ट और परफॉर्मेंस ने बचाई इमरान हाशमी की Bard Of Blood

ऐसा लगता है कि इन स्पाई थ्रिलर्स से हाल-फिल्हाल में तो छुटकारा नहीं मिलने वाला है. इमरान हाशमी की डेब्यू वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' नेटफ्लिक्स पर 27 सितंबर यानी आज स्ट्रीम हो रही है . इस वेब सीरीज को बिलाल सिद्दीकी, जिन्होंने इसी नाम की किताब लिखी है (जिसपर सीरीज आधारित है) ने मयंक तिवारी के साथ मिलकर लिखा है और रिभु दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इन 7 एपिसोड्स में स्पाईक्राफ्ट समेत कुछ मेलोड्रामा भी है, जो हमें बलोचिस्तान ले जाता है और दिखाता है कि वहां भारत को लेकर कितनी दिलचस्पी है.

ये एक स्पॉलयर फ्री रिव्यू है, इसलिए हम सिर्फ ऊपरी प्लॉट के बारे में बात करेंगे. तालिबान ने चार भारतीयों को बंधक बना लिया है और उन्हें छुड़ाने के रेस्क्यू मिशन पर एक भारतीय जासूस को भेजा जाता है.

लेकिन ये कौन है? इस बार ये एडोनिस है- कबीर आनंद यानी कि इमरान हाशमी का कोड नेम. लेकिन हम ये सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि उनका नाम एडोनिस क्यों है? इस सीरीज में शेक्सपियर का काफी जिक्र है, फिर चाहे वो एडोनिस नाम हो, उनकी कविताएं या फिर एपिसोड्स के नाम. बल्कि... कबीर आनंद जब लोगों को बचा नहीं रहा होता है उस समय में वो बच्चों को शेक्सपियर पढ़ा रहा होता है.

कबीर की मां को शेक्सपियर पढ़ना कितना पसंद है, इसके अलावा कबीर के परिवार और बैकग्राउंड के बारे में व्यूअर को कोई जानकारी नहीं दी जाती.

इस मामले में ये अमेजन प्राइम की स्पाई थ्रिलर ‘द फैमिली मैन’ से अलग है, जिसकी प्लॉट लाइन तो इस जैसी ही थी, लेकिन उसमें फील्ड एजेंट के परिवारों को भी उतना ही दिखाया गया था.

'बार्ड ऑफ ब्लड' की खासियत उसकी कास्टिंग में है. कबीर आनंद के तौर पर इमरान हाशमी की परफॉर्मेंस शानदार है. अपने दोस्त को बचाने में नाकाम हो रहे आनंद के तौर पर अपनी दुख और तकलीफ को इमरान ने काफी अच्छे से बयां किया है. अपने देश वापस जाने को बेताब एक अंडरकवर एजेंट के रूप में विनीत कुमार और बलोच फ्रीडम फाइटर के रूप में कीर्ति कुल्हाड़ी ने बहुत अच्छी परफॉर्मेंस दी है. जयदीप अहलावत, सोहम शाह, शिशिर शर्मा और दानिश हुसैन ने भी अपने-अपने रोल के साथ जस्टिस किया है.

शोभिता धुलिपाला ने एजेंट ईशा खन्ना का रोल प्ले किया है और पुरुषों की इस दुनिया में उन्हें बढ़ता देखना इंट्रेस्टिंग है. उन्हें लेकर सवाल खड़े होते हैं कि इतने सेंसेटिव मिशन पर एक महिला को क्यों भेज दिया गया, लेकिन ईशा अपने काम को लेकर पूरी तरह से कमिटेड होती है.

सीरीज जहां बोर करती है वो है उसकी कहानी. कई बार इसकी कहानी एकदम फिल्मी हो जाती है. हालांकि आखिरी 3 एपिसोड्स में सारा एक्शन होता है. आखिरी एपिसोड से साफ है कि इसका अगला सीजन भी आएगा. अच्छी परफॉर्मेंस और आखिरी एपिसोड्स के एक्शन के लिए 'बार्ड ऑफ ब्लड' देखी जा सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×