ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम अपनी वेब सीरीज को लेकर मुश्किलों में घिरता नजर आ रहा है. वेब सीरीज ‘तांडव’ के बाद, अब ‘मिर्जापुर’ शो पर विवाद शुरू हो गया है. ‘मिर्जापुर’ के मेकर्स के खिलाफ मिर्जापुर शहर में मामला दर्ज किया गया है. यह मामला सोमवार को ‘मिर्जापुर’ के प्रोड्यूसर के अलावा अमेजन प्राइम के खिलाफ दर्ज हुआ.
केस दर्ज करने वाले का नाम अरविंद चतुर्वेदी है. मामला कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.
मामला दर्ज कराने वाले का आरोप है कि ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज धार्मिक, सामाजिक और क्षेत्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचाती है और इससे सामाजिक तानाबाना को नुकसान हो रहा है.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एफआईआर में अमेजन प्राइम और शो के प्रोड्यूसर्स रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और भौमिक गोंडलिया का नाम शामिल है. मिर्जापुर के एसपी, अजय कुमार ने कहा, “अरविंद चतुर्वेदी ने आरोप लदाया है कि शो में आपत्तिजनक कंटेंट और अवैध संबंधों को दिखाया गया है. इसलिए, शिकायत के आधार पर, प्रोड्यूसर्स और प्लेटफॉर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.”
पहले भी हो चुका है विवाद
मिर्जापुर की सांसद और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने भी इस वेब सीरीज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. साल 2020 में शो का दूसरा सीजन रिलीज होने के बाद पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर से मांग की थी कि सीरीज के खिलाफ जांच होनी चाहिए और कार्रवाई भी होनी चाहिए.
'मिर्जापुर' वेब सीरीज अपने संवादों के कारण बीते साल से ही चर्चा और विवादों में है.
‘तांडव’ पर भी बवाल जारी
डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपनी हालिया वेब सीरीज ‘तांडव’ के विवादों में घिरे जाने के बाद अपने पूरी कास्ट और क्रू की ओर से माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी को भी अपमानित करने या किसी भी धर्म और राजनीतिक पार्टी का अपमान करने का नहीं है. अली अब्बास ने ट्विटर पर अपना बयान जारी करते हुए बताया है कि उनकी वेब सीरीज की कहानी पूरी तरह काल्पनिक है और किसी भी घटना से इसकी तुलना पूरी तरह एक संयोग मात्र है.
‘तांडव’ के खिलाफ उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, दिल्ली की एक अदालत के समक्ष ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम और सैफ सली खान की इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)