नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' को डायरेक्ट करने वाले चारों डायरेक्टर्स एक बार फिर नए प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं. डायरेक्टर करण जौहर, जोया अख्तर, दिबाकर बैनर्जी और अनुराग कश्यप नेटफ्लिक्स इंडिया के लिए नई शॉर्ट स्टोरीज डायरेक्ट करेंगे, लेकिन इस बार जॉनर लस्ट या रोमांस नहीं, बल्कि हॉरर होगा. इस फिल्म का नाम 'घोस्ट स्टोरीज' होगा, जिसमें चार कहानियां होंगी.
नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की.
करण जौहर अभी तक रोमांटिक फिल्में बनाते आए हैं. हॉरर जॉनर में ये उनकी पहली फिल्म होगी. इस ओटीटी प्लैटफॉर्म के साथ अपने नए प्रोजेक्ट पर डायरेक्टर करण जौहर ने लिखा,
‘मुझे हमेशा से हॉरर जॉनर देखकर डर लगा है और घोस्ट स्टोरी से हमेशा दूर रहा हूं. तो इसे डायरेक्ट करना न सिर्फ चैलेंजिंग होगा, बल्कि काफी एक्साइंटिंग भी होगा. इस ड्रीम टीम के लिए एक बुरा सपना होने वाला है ये.’
डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी का मानना है कि हॉरर जॉनर में कई एक्सपेरिमेंट किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा, 'आखिर में, हम एंटरटेनर्स हैं. और ऐसी डरावनी कहानियों से बढ़िया क्या है.'
‘ऐसा कुछ जो मैंने पहले कभी नहीं किया, इसपर काम करने को लेकर मैं एक्साइटेड हूं. और मैंने इससे ज्यादा किसी के लिए तैयारी नहीं की.’अनुराग कश्यप, फिल्ममेकर
‘लस्ट स्टोरीज’ पर हुआ था विवाद
'लस्ट स्टोरीज' पिछले साल नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज हुई थी. इसमें चार कहानियां थीं, जिसमें राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी, मनिषा कोइराला, विकी कौशल, संजय कपूर और नेहा धूपिया लीड रोल में थे.
इस फिल्म की चारों कहानियों की क्रिटिक्स ने तो काफी तारीफ की थी, लेकिन करण जौहर की शॉर्ट स्टोरी में कियारा आडवाणी के मास्टरबेशन वाले सीन को लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया था.
दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर के परिवार ने भी सीन के बैकग्राउंड में उनके गाने का इस्तेमाल करने पर नाराजगी जाहिर की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)