नेटफ्लिक्स की नई मराठी फिल्म '15 अगस्त' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म को माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने ने प्रोड्यूस किया है.
अरुणा राजे की 'फायरब्रैंड' के बाद नेटफ्लिक्स की ये दूसरी ओरिजिनल मराठी फिल्म है.
मुंबई के चॉल में रहने वाले लोगों की कहानी दिखाती इस फिल्म में 15 अगस्त का दिन दिखाया गया है. पूरा चॉल झंडा फहराने के कार्यक्रम की तैयारी कर रहा होता है, लेकिन एक लड़के के कारण इसमें परेशानी आ जाती है.
'15 अगस्त' में राहुल पेठे, मृणमयी देशपांडे और आदिनाथ कोठारी ने लीड रोल निभाया है. इस फिल्म को स्वप्निल जयकर ने डायरेक्ट किया है. नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी.
इंडिया में बढ़ा नेटफ्लिक्स ओरिजिनल कंटेंट
नेटफ्लिक्स ने पिछले साल कई इंडियन नेटफ्लिक्स ओरिजिनल कंटेट लाने की घोषणा की थी. ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘सलेक्शन डे’, ‘फायरब्रैंड’, ‘राजमा चावल’ और ‘लस्ट स्टोरीज’ के बाद अब नेटफ्लिक्स पर कई नई सीरीज रिलीज होने जा रही हैं.
साल 2012 के निर्भया गैंगरेप पर भी नेटफ्लिक्स जल्द ‘दिल्ली क्राइम’ के नाम से सीरीज रिलीज करेगा. ‘दिल्ली क्राइम’ का पहला सीजन 22 मार्च को लॉन्च होगा. इसमें शेफाली शाह के अलावा आदिल हुसैन, डेन्जिल स्मिथ, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग और यशस्वी दायमा नजर आएंगे.
इसके अलावा शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की 'बार्ड ऑफ ब्लड' भी इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसमें इमरान हाशमी लीड रोल में हैं. हिट फिल्म सीरीज 'बाहुबली' का स्पिन-ऑफ भी जल्द नेटफ्लिक्स पर आने वाला है. 'बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग' नाम से इस सीरीज में मृणाल ठाकुर शिवागामी का रोल निभा रही हैं.
'माइटी लिटिल भीम', 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन', 'क्रोकोडाइल' और 'लीला' सीरीज भी इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)