ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi Crime ट्रेलर: निर्भया की कहानी दिल्ली पुलिस की नजर से

‘दिल्ली क्राइम’ 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप पर आधारित है, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट सीरीज 'दिल्ली क्राइम' के पहले सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. दिल्ली क्राइम 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप पर आधारित है, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस सीरीज में दिल्ली पुलिस की एक ऑफिसर की नजर से पूरे केस को दिखाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नेटफ्लिक्स की ये फिक्शनल सीरीज साउथ दिल्ली की डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी की नजर से दिखाई जाएगी. दिल्ली क्राइम में वर्तिका चतुर्वेदी का रोल एक्टर शेफाली शाह निभा रही हैं.

7 एपिसोड वाली ये वेब सीरीज 22 मार्च को रिलीज की जाएगी. कैनेडियन डायरेक्टर रिची मेहता ने शो को डायरेक्ट किया है. इस शो को गोल्डन कारवां और आइवनहो प्रोड्यूस कर रहे हैं.

16 दिसंबर, 2012 में एक पारामेडिकल स्टूडेंट के साथ बस में 6 लोगों ने रेप किया था. एक हफ्ते के भीतर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसमें शामिल एक नाबालिग को सुधार गृह भेजा गया था. वहीं एक ने जेल में सुसाइड कर लिया था. बाकी चार आरोपियों को मौत की सजा सुनाई गई है.

0

मीडिया ने स्टूडेंट को निर्भया नाम दिया था. 29 दिसंबर, 2012 को निर्भया जिंदगी से अपनी लड़ाई हार गई थी.

रेप के बाद निर्भया की मौत ने पूरे देश को हिलाकर रखा दिया था. सैकड़ों की तादाद में लोग निर्भया के लिए न्याय मांगने सड़कों पर उतर आए थे. देशभर में विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार को दबाव में आकर नए कानून बनाने पड़े थे.

सीरीज में दिखेंगे दिग्‍गज एक्टर

इस सीरीज में शेफाली शाह के अलावा आदिल हुसैन, डेन्जिल स्मिथ, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग और यशस्वी दायमा नजर आएंगे.

केस में पुलिस की क्या भूमिका रही, परिवार को केस की सुनवाई में किन परेशानियों का सामना करना पड़ा, ये सभी इस सीरीज में दिखाया जाएगा. डायरेक्टर रिची मेहता का कहना है कि उन्होंने सच्चाई के साथ पूरा न्याय करने की कोशिश की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें