ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ इस सीजन में क्या होगा खास? 

अमेजन प्राइम की सक्सेसफुल वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का दूसरा सीजन जल्द रिलीज होने जा रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेजन प्राइम की सक्सेसफुल वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का दूसरा सीजन जल्द रिलीज होने जा रहा है. पहले सीजन की तरह इस सीजन में भी महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों पर फोकस रखा जाएगा. इस सीजन की कहानी प्यार, करियर और दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

कौन-कौन होगा इस सीरीज में:-

‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के दूसरे सीजन में सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी और बानी जे नजर आएंगी. पहले सीजन में भी ये एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आईं थीं. दूसरे सीजन में कई नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने मिलेंगे. इस सीजन को नुपूर अस्थाना डायरेक्ट कर रही हैं. इसकी स्क्रिप्ट देविका भगत ने लिखी है और इशिता मोइत्रा ने इसके डायलॉग लिखे हैं.

अमेजन प्राइम वीडियो भारत के डायरेक्टर और हेड ऑफ कंटेंट विजय सुब्रमण्यम ने कहा,

‘फोर मोर शॉट्स प्लीज! ने देशभर में उपभोक्ताओं को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया था. शो को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इसे आधुनिक भारतीय महिलाओं के नए और बोल्ड अवतार के लिए सराहा गया. और अब हम यह घोषणा करते हुए एक्साइटेड महसूस कर रहे हैं कि दामिनी, अंजना, उमंग और सिद्धि, फोर मोर शॉट्स के एक और सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं.’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वेब सीरीज के पहले सीजन में 4 महिलाओं की कहानी को दिखाया गया था. इस सीरीज में उलझनों का हल ढूंढती बिंदास लड़कियों की कहानी को बेहद बोल्ड अंदाज में पेश किया गया था. 10 एपिसोड वाली सीरीज की खास बात ये थी कि इसके हर एक एपिसोड को लड़कियों की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिखा गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या थी पहले सीजन की कहानी

ये सीरीज मुंबई में रहने वाली चार महिलाओं की कहानी थी जो कि एक बार में मिलती हैं और फिर चारों ‘बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर’ बन जाती हैं. इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला शुरू होता है. हर एक जिंदगी कहीं न कहीं उलझी हुई है. पहला किरदार है ‘दामिनी’ का जिसने इस सीरीज में जर्नलिस्ट का रोल प्ले किया था ये किरदार शायोनी गुप्ता ने निभाया था.

कीर्ति कुल्हारी ने इस सीरीज में अंजना का रोल प्ले किया है जो कि एक सिंगल मदर हैं. तीसरा किरदार है उमंग (गुरबानी) का. इस सीरीज में गुरबानी ने बाय सेक्सुअल लड़की का रोल प्ले किया था और चौथा और आखरी किरदार सिध्दि पटेल (मानवी गगरू) का है जिसकी लाइफ की विलन उसकी खुदकी मां होती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×