सोनी टीवी(Sony TV) पर इन दिनों एक शो चल रहा है जिसका नाम है 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India). इसमें बतौर जज कुछ सफल व्यवसायी होते हैं,जिन्हें 'शार्क्स' कहते हैं इस शो का उद्देश्य कन्टेस्टेंट या नए उद्यमियों को एक शुरुआत प्रदान करना है, जो बिजनेस आइडियाज प्रस्तुत करते हैं. भारत में यह पहली बार हो रहा है लेकिन यह अब तक 40 से ज्यादा देशों में आ चुका है. चलिए जानते हैं इस शो के जजों के बारे में कि औखिर कौन हैं ये लोग जो बस एक आइडिया पर पैसों की बरसात कर रहे हैं, और क्या है इस शो का इतिहास?
अशनीर ग्रोवर
शार्क टैंक इंडिया के जजों की लिस्ट में सबसे पहला नाम है फिनटेक फर्म भारतपे के फाउंडर और एमडी (MD) 'अशनीर ग्रोवर' का है. IIT दिल्ली और IIM अहमदाबाद से पढ़े हैं.अशनीर की नेट वर्थ 700 करोड़ है. फिलहाल अशनीर ग्रोवर खुद विवादों में हैं और इस बीच शो से लंबी छुट्टी ले ली है.
अमन गुप्ता
सात जजों की लिस्ट में दूसरा नाम है 'अमन गुप्ता'. अमन गुप्ता उन सफल उद्यमियों में से एक हैं, जिन्हें इस शो से बहुत प्रसिद्धि मिल रही है.ये BoAT के को-फाउंडर और CMO हैं. केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से ग्रेजुएट हैं. अमन ने अपनी कंपनी की शुरुआत 2016 में की थी. अनुपम की टोटल नेटवर्थ 700 करोड़ रुपए है
पीयूष बंसल
पीयूष बंसल 'लेंसकार्ट के CEO और फाउंडर' हैं. सितंबर 2019 तक, लेंसकार्ट के भारत के 70 से ज़्यादा शहरों में स्टोर थे. पीयूष बंसल का कुल नेट वर्थ 600 करोड़ रूपये है. पीयूष बंसल ने 2010 में अमित चौधरी और सुमीत कपही के साथ मिलकर कंपनी की स्थापना की थी
अनुपम मित्तल
अनुपम मित्तल 'पीपल ग्रुप-शादी डॉट कॉम' के संस्थापक और सीईओ (CEO) हैं. अनुपम मित्तल अब भारत के ई-कॉमर्स उद्योग में सबसे प्रसिद्ध शख्सियतों में से एक हैं.अनुपम मित्तल भारतीय रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक्स इंडिया के शार्क (जज) में से एक हैं.अनुपम ने बॉस्टन कॉलेज, अमेरिका से अपनी पढ़ाई पूरी की. अनुपम की नेट वर्थ 185 करोड़ है.
नमिता थापर
नमिता थापर एक ग्लोबल फार्मा कंपनी Emcure Pharmaceutical की Executive Director हैं. उन्होंने USA की कई कंपनियों में इन्वेस्टमेंट किया है, और उन्हें बिजनेस वर्ल्ड में कई अवार्ड्स मिले हैं. इनकी नेट वर्थ 600 करोड़ है.
विनीता सिंह
विनीता सिंह SUGAR Cosmetics की CEO और को-फाउंडर ( Co-Founder) हैं.उन्होंने IIT और IIM से पढ़ाई की है. जिसके बाद उन्हें एक करोड़ रुपए का पैकेज मिला था. लेकिन उन्होंने अपना बिज़नेस शुरू किया और देश कि टॉप बिजनस वीमेन में शुमार हो गईं. विनीता सिंह की नेटवर्थ 59 करोड़ रुपए है
शार्क टैंक का क्या है इतिहास
इस शो का सबसे पहले 2001 में निप्पॉन टीवी द्वारा टाइगर्स ऑफ मनी इन जापान के रूप में लॉन्च किया गया. इसके बाद इसी शो के फॉरमेट को लेकर यूके में 2005 में 'ड्रैगन डेन' के रूप में पेश किया गया. इस शो का प्रीमियर यूएस में 2009 में शार्क टैंक के रूप में हुआ था और अब यह अपने 13वें सीजन में दुनिया का शीर्ष क्रम का बिजनेस रियलिटी शो है. भारत में इसकी शो की शुरूआत 20 दिसंबर 2021 से हुई.भारत में इस शो की काफी चर्चा हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)