YouTuber भुवन बाम (Bhuvan Bam) का एक नया वीडियो 'ऑटोमैटिक गाड़ी' को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा आलोचवनाओं का सामना करना पड़ रहा है. यूजर्स लिख रहे हैं कि यह वीडियो महिलाओं का अनादर करता है. यहां तक राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से कॉमेडियन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को भी कहा है.
इसके बाद भुवन बाम ने माफी भी मांग ली है.
भुवन बाम ने एक ट्वीट में माफी मांगते हुए कहा है कि उन्होंने वीडियो से उस हिस्से को हटा दिया है जिससे कुछ लोगों को चोट पहुंची है. उन्होंने लिखा, "मुझे पता है कि मेरे वीडियो के एक हिस्से ने कुछ लोगों को चोट पहुंचाई है. मैंने उस हिस्से को एडिट करके हटा दिया है. जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें पता हैं कि मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं. मेरा किसी को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. उन सभी से माफी मांगता हूं जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची हैं.
यूट्यूब पर भुवन बाम का ये वीडियो 1 कोरड़ 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्वीट किया, महिला आयोग (@NCWIndia) ने संज्ञान लिया है. अध्यक्ष @sharmarekha ने दिल्ली पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने और मामले में सख्त कार्रवाई करने के लिए लिखा है. एनसीडब्ल्यू ने सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय को महिलाओं की गरिमा के उल्लंघन के लिए YouTube चैनल के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए भी लिखा है.
बता दें कि भुवम बाम एक फेमस यूट्यूब क्रिएटर हैं जो टीवीएफ की कई वेब सीरीज भी कर चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)