ADVERTISEMENTREMOVE AD

जायरा ने धर्म के लिए छोड़ा बॉलीवुड: कुछ कर रहे तारीफ,कुछ फैन निराश

जायरा ने अपने लंबे चौड़े पोस्ट में अपना दर्द बयां किया है-

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

3 साल पहले आमिर खान की फिल्म दंगल में पहलवान गीता फोगाट का रोल निभाकर 'सीक्रेट सुपरस्टार' बनी जायरा वसीम ने अचानक फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है. रविवार सुबह जब सोशल मीडिया पर उन्होंने 6 पन्नों के पोस्ट में बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया तो किसी को यकीन नहीं हुआ कि 18 साल की जायरा इतनी कम उम्र में इतना बड़ा फैसला ले सकती हैं.

सोशल मीडिया पर भी सिर्फ जायरा की चर्चा हो रही है. ज्यादातर लोग उनका पोस्ट पढ़कर उनके फैसले की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उन्हें सलाह दे रहे हैं कि इस तरह से अपना करियर बर्बाद मत करो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जायरा ने बताया क्यों छोड़ा बॉलीवुड

5 सालों में मुझे बेशुमार सफलता मिली है, मुझे एक रोल मॉडल की तरह देखा जाने लगा है, लेकिन वो ये नहीं था जो मैं चाहती थी. फिल्म इंड्स्ट्री में पांच साल होने के बाद मैं ये कबूल करना चाहती हूं कि मैं अपनी इस पहचान से खुश नहीं हूं. यह मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है. मेरे मजहब के साथ मेरे रिश्तों को खतरा पहुंचा रहा है.
जायरा वसीम

जायरा का ये पोस्ट पढ़कर एक यूजर ने लिखा है- लोग इस इंडस्ट्री में काम करने के लिए मरते हैं, लेकिन तुम्हें इतनी आसानी से काम मिल गया तो इसकी कद्र नहीं कर रही हो.

कुछ यूजर्स ने ये भी लिखा है कि जायरा को काम नहीं मिल रहा है, इसलिए वो ये फैसला ले रही हैं.

वैसे जायरा के इस फैसले को सपोर्ट करने वालों की भी कमी नहीं है, कई लोग उनके इस फैसले के लिए जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

जायरा ने छोटी सी उम्र में ही आमिर खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े स्टार के साथ काम किया है. पहली ही फिल्म दंगल में उनकी अदाकारी के लिए उनको नेशनल अवॉर्ड भी मिला, फिर भी उनका ये फैसला बेहद हैरान करने वाला है.

ये भी पढ़ें- जायरा का बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान,कहा-अल्लाह के रास्ते से भटक गई थी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×