ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

इंस्टेंट मैगी पर सुप्रीम फैसला,कौन आहत, किसे राहत-जानिए पूरा विवाद

कुंजी (एक्सप्लेनर) के जरिए जानिए मैगी से जुड़ा पूरा विवाद और कानूनी पक्ष

Updated
कुंजी
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

इंस्टेंट मैगी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है. मैगी बनाने वाली नेस्ले इंडिया इसे अपने पक्ष में बता रही है जबकि मैगी में सीसे की मौजूदगी को लेकर उपभोक्ताओं के पक्षकारों को लगता है कि यह उसके पक्ष में है. सच ये है कि आने वाले समय में यह बात स्पष्ट होगी जब इस फैसले के प्रभाव सामने आएंगे.

मैगी में सीसा की मौजूदगी कोई नया तथ्य नहीं है तो अत्यधिक मौजूदगी से नुकसान की थ्योरी भी नयी नहीं है, जिस बारे में मान्यता प्राप्त लैबोरेटरी की रिपोर्ट ही सुप्रीम कोर्ट के अनुसार अब मान्य हुआ करेगी. यानी छूट न उत्पादक कंपनी नेस्ले को है, न खुश होने का पूरा मौका आशंकाएं जताने वाले वर्ग को.

इंस्टेंट मैगी पर परमानेंट राहत, मैगी के आएंगे ‘अच्छे दिन’!

इंस्टेंट मैगी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला मैगी प्रेमियों के लिए और मैगी निर्माता नेस्ले इंडिया के लिए राहत भरी ख़बर है. मैगी प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर इसलिए है क्योंकि मैगी में सीसे की मात्रा की मौजूदगी को लेकर भ्रम दूर हो गया है.

जबकि, नेस्ले इंडिया के लिए राहत की बात ये है कि सुप्रीम कोर्ट ने यह तय कर दिया है कि मैगी के मामले में मैसूर स्थित केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान (सीएफटीआरआई) की रिपोर्ट ही आगे किसी भी कार्यवाही का आधार होगी. इसकी रिपोर्ट में उल्लेखनीय तरीके से इंस्टेंट मैगी की मात्रा तय सीमा के भीतर पाई गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेस्ले ने दोहराया दावा- सुरक्षित है मैगी

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उत्साहित नेस्ले इंडिया ने देशभर में विज्ञापनों के जरिए मैगी प्रेमियों को भी खुशी का अहसास कराया है. ‘आपकी मैगी सुरक्षित है हमेशा की तरह’- इसी भाव में उपभोक्ताओँ को अहसास दिलाया गया है कि मैगी सुरक्षित है. नेस्ले ने दावा किया है कि मैगी के सुरक्षित होने की बात एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर डेस्टिं एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज़ यानी एनएबीएल की ओर से समय-समय पर पुख्ता की जाती रही है.

विज्ञापनों में नेस्ले ने एक बार फिर साफ किया है-

  • हम किसी भी चरण में, किसी भी रूप में मैगी में सीसा नहीं मिलाते.
  • धरती से सटे वायुमंडल में स्वाभाविक रूप से सीसा मौजूद होता है. (हवा, मिट्टी, पानी, अनाज और दूसरी चीजों में)
  • खाद्य पदार्थ सुरक्षित रहे इसके लिए सीसा समेत कई चीजों के लिए सुरक्षित सीमा खाद्य नियामक संस्थाओँ ने तय कर रखी है. आपकी मैगी लगातार ऐसे परीक्षणों में सफल रही है.
0

प्रतिबंध से उबर रहा है मैगी का कारोबार

मैगी पर प्रतिबंध के बाद कारोबार को गहरा धक्का लगा था जिससे उबरने का प्रयास लगातार जारी है. नेस्ले इंडिया ने पूरे भारत में 2017 में 10 हज़ार करोड़ की बिक्री की. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अभी नूडल्स के बाज़ार में मैगी की हिस्सेदारी 60 फीसदी से ज्यादा है जो प्रतिबंध लगाए जाते वक्त 75 फीसदी के स्तर पर था.

जब 5 महीने तक प्रतिबंधित रहने के बाद मैगी ने दोबारा कारोबार शुरू किया तो नवंबर 2015 में इसका मार्केट शेयर 10.9 फीसदी रह गया था. दिसम्बर 2015 में यह बढ़कर 35.2 फीसदी पहुंचा.

मार्च 2016 में यानी रीलांच होने के महज पांच महीने में ही बाज़ार में इसकी हिस्सेदारी सुधरकर 51 फीसदी पर आ गयी. 2017 आते-आते इसकी हिस्सेदारी 60 प्रतिशत के करीब पहुंच गयी. अब भी यह इस स्तर से थोड़ा ज्यादा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रतिबंध से मैगी के कारोबार को लगा था बड़ा धक्का

कई राज्यों में प्रतिबंध के बाद मैगी की बिक्री पर इसका बुरा असर पड़ा था. दिल्ली के केंद्रीय भंडारों में भी मैगी की बिक्री रोक दी गई थी. बिग बाज़ार ने अपने स्टोर से मैगी को हटा लिया. सेना और नौ सेना ने भी एडवाइज़री जारी किये थे कि वे मैगी न खाएं.

मैगी में तय मात्रा से ज्यादा सीसा की ख़बर के बाद 50 फीसदी से ज्यादा मैगी की बिक्री गिर गयी. नेस्ले के शेयर की कीमतों में तब 9 साल में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. नेस्ले के शेयर 10 फीसदी तक गिर गये थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैगी में सीसे की मौजूदगी, मगर वजह प्राकृतिक

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को एक और नज़रिए से भी देखा जा रहा है. नेस्ले के वकीलों ने मैगी में सीसे की मौजूदगी की बात कबूल की है. मगर, यह कबूलनामा कोई उल्लेखनीय बात नहीं लगती क्योंकि मैगी में सीसे की मौजूदगी की बात तो नेस्ले ने तब भी स्वीकार की थी, जब 2015 में यह विवाद तूल पकड़ा था.

नेस्ले का कहना था कि मैगी तैयार करने के दौरान सीसा नहीं मिलाया जाता, बल्कि इसमें दूसरे कारणों से सीसे की मौजूदगी होती है और वह भी तय मानक का उल्लंघन नहीं करती.नेस्ले ने 21 मई, 2015 को ट्वीटर पर जारी एक बयान में कहा था,

हम भारत में बेचे जाने वाले मैगी नूडल्स में मोनो सोडियम ग्लूटामेट नहीं मिलाते हैं. हमने मैगी के पैकेट पर भी ये जानकारी दी है. हम हाइड्रोलाइज़्ड ग्राउंडनट प्रोटीन, अनियम पाउडर और गेंहू का आटा मिलाते हैं. इन सबमें प्राकृतिक रूप से ग्लूटामेट होता है. हमारा मानना है कि जांच में ग्लूटामेट मिला ही होगा जो कि खाद्य पदार्थों में होता ही है. इन सभी सैंपल में सीसा की मात्रा सीमा के भीतर ही है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैगी कैसे आई इंडिया

स्विटजरलैंड से है मैगी का संबंध. जूलियस मैगी ने सबसे पहले अपने डॉक्टर मित्र के साथ मजदूरों को प्रोटीन युक्त पोषाहार देने के बारे में सोचा और 1886 में रेडिमेड सूप लेकर बाज़ार में आए. बात 1947 की है जब नेस्ले ने जूलियस मैगी की कंपनी का विलय कर लिया.

भारत में मैगी तब पहुंची जब नेस्ले का आगमन हुआ. 1982 में नेस्ले भारतीय बाज़ार पहुंची और इसने मैगी नूडल्स लांच किया. तब से 2015 तक निर्बाध तरीके से मैगी का कारोबार होता रहा. भारतीय बाज़ार में साढ़े तीन हज़ार करोड़ के कारोबार में बड़ा हिस्सा मैगी का रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैगी में कितना सीसा होता है खतरनाक?

बोलचाल की भाषा में जिसे हम सीसा कहते है उसे संक्षेप में एमएसजी यानी मोनो सोडियम ग्लूटामेट कहा जाता है. इंस्टेंट नूडल में 10 लाख हिस्सों में 2.5 हिस्सा एमएसजी को कानून वैध माना गया है. यूपी में मैगी का जो सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था, उसमें एमएसजी 7 गुणा ज्यादा यानी 17.5 हिस्सा प्रति 10 लाख होने का दावा किया गया था.

देशभर में सैम्पल लिए जाने लगे तो ज्यादातर मामलों में सीसा या कहें कि एमएसजी की मात्रा 7 से 10 गुणा ज्यादा पायी गयी थी. हालांकि अब सीएफटीआरआई की रिपोर्ट ही सुप्रीम कोर्ट ने माना है इसलिए यही प्रामाणिक माना जाएगा और इसके मुताबिक मैगी के सैम्पल में सीसे की मात्रा तय मानक से कम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनसीडीएमसी में हर्जाने का मुकदमा

राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग (एनसीडीएमसी) में 640 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग का मामला लम्बित है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी. सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले में यह रोक हटा ली गयी है. दरअसल उपभोक्ता मामले के मंत्रालय ने 2015 में नेस्ले इंडिया के खिलाफ एनसीडीआरसी में शिकायत दर्ज कराई थी.

इसमें अनुचित व्यापार तरीके अपनाने, झूठी लेबलिंग और भ्रामक विज्ञापन देने के आरोप कंपनी पर लगे गये थे. यह पहला मौका था जब तीन दशक पुराने उपभोक्ता संरक्षण कानून के इस खास प्रावधान धारा 12-1डी का इस्तेमाल किया गया.

इसके तहत केंद्र और राज्य दोनों के पास शिकायत दर्ज करने का अधिकार होता है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने आरोप लगाया था कि मैगी नूडल के लिए ‘टेस्ट भी, हेल्दी भी’ का दावा कर नेस्ले इंडिया ने उपभोक्ताओं को गुमराह किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाराबंकी के फूड इंस्पेक्टर की जांच से बढ़ा था बवाल

2015 में सबसे पहले मैगी में तय मात्रा से अधिक सीसा होने की बात सबसे पहले उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में फूड इंस्पेक्टर संजय सिंह ने सामने लाने की कोशिश की थी. तब उन्होंने मैगी के सैम्पल्स की जांच करायी.

फिर एक के बाद एक कई राज्यों जैसे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात ने मैगी की बिक्री पर कुछ दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफ़एसएसएआई) ने भी नेस्ले को देश भर में मैगी के उत्पादन, बिक्री और वितरण पर रोक लगाने के आदेश दिए थे.

प्राधिकरण ने मैगी के 9 स्वीकृत वेरिएंट को बेहद ख़तरनाक बताया था. हालांकि इन जांच रिपोर्ट पर नेस्ले ने यह कहकर आपत्ति जताई थी कि जिन लैब में टेस्ट कराए गये वे एनएबीएल से मान्यताप्राप्त नहीं थे.

विपरीत परिस्थितियों में भी मैगी ने जिस तरह से एक बार बाज़ार से गायब हो जाने के बाद दोबारा खुद को स्थापित किया और उपभोक्ताओं की पसंद बना रहा, उसे देखते हुए अब माना जा रहा है कि मैगी नये तेवर और नये कलेवर में उपभोक्ताओँ के बीच पैठ बनाने की कोशिश करेगी. अब मैगी खाने वाले भी हैं ख़ुश, बनाने वाले भी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×