ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर यूजर्स के फॉलोअर अचानक गायब होने लगे, समझिए क्या है वजह?

ट्विटर यूजर्स के फॉलोअर्स में क्यों कमी आई? इसके पीछे क्या कारण है?

Updated
कुंजी
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter पर कई यूजर्स ने फॉलोअर्स कम होने की शिकायत की है. कई यूजर्स ने ट्वीट कर बताया कि उनके फॉलोअर्स में अचानक से कमी आई है. कई यूजर्स ने तो यहां तक लिखा कि उनके लाखों में फॉलोअर्स कम हो गए हैं.

ट्विटर यूजर्स के फॉलोअर्स में क्यों कमी आई? इसके पीछे क्या कारण है?

ट्विटर यूजर्स के फॉलोअर अचानक गायब होने लगे, समझिए क्या है वजह?

  1. 1. ट्विटर पर किन यूजर्स के फॉलोअर्स कम हुए?

    ट्विटर पर कई यूजर्स ने अपने फॉलोअर्स में कमी की शिकायत की है. इसमें वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से लेकर नॉन-वेरिफाइड अकाउंट्स तक शामिल हैं. कुछ यूजर्स ने शिकायत की कि उनके 100-500 के बीच फॉलोअर्स कम हुए हैं, वहीं कुछ ने लिखा कि उनके लाखों में फॉलोअर्स चले गए. कई यूजर्स ने 'फॉलोअर्स पर हमला' हैशटैग के साथ ट्विटर पर अपना गुस्सा भी निकाला.

    Expand
  2. 2. इससे पहले कब हुआ ऐसा?

    इसी साल, जून में, एक्टर अनुपम खेर ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स कम होने के बारे में बताया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि 36 घंटों के अंदर उनके 80 हजार फॉलोअर्स कम हो गए.

    एक्टर ने कहा था, "डियर ट्विटर और ट्विटर इंडिया, मेरे पिछले 36 घंटों में 80 हजार फॉलोअर्स कम हो गए. आपके ऐप में कोई खामी है या कुछ और हो रहा है? ये केवल एक ऑब्जर्वेशन है. कोई शिकायत नहीं... अभी तक."

    Expand
  3. 3. फॉलोअर्स कम होने के पीछे क्या है कारण?

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, फॉलोअर्स ट्विटर की क्लीन-अप एक्सरसाइज की वजह से कम हुए हैं. ट्विटर हर थोड़े समय पर प्लेटफॉर्म पर ये एक्सरसाइज करता है, जिसके पीछे का मकसद बॉट्स से छुटकारा पाना होता है. आसान भाषा में कहें तो इंटरनेट बॉट्स, वेब रोबोट होते हैं.

    इससे पहले, जब जून में कई ट्विटर यूजर्स के फॉलोअर्स में कमी आई थी, तब ट्विटर सपोर्ट ने एक ट्वीट कर कहा था, "आप अपने फॉलोअर काउंट में उतार-चढ़ाव नोटिस कर रहे होंगे. जिन अकाउंट्स से हमने उनका पासवर्ड और फोन नंबर कंफर्म करने के लिए कहा है, उन्हें तब तक फॉलोअर काउंट में नहीं शामिल किया जाएगा जब तक वो ये कंफर्म नहीं करते. स्पैम से बचने और सभी अकाउंट्स को सुरक्षित रखने के लिए हम ऐसा अक्सर करते हैं."

    ट्विटर यूजर्स के फॉलोअर्स में क्यों कमी आई? इसके पीछे क्या कारण है?
    Expand

ट्विटर पर किन यूजर्स के फॉलोअर्स कम हुए?

ट्विटर पर कई यूजर्स ने अपने फॉलोअर्स में कमी की शिकायत की है. इसमें वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से लेकर नॉन-वेरिफाइड अकाउंट्स तक शामिल हैं. कुछ यूजर्स ने शिकायत की कि उनके 100-500 के बीच फॉलोअर्स कम हुए हैं, वहीं कुछ ने लिखा कि उनके लाखों में फॉलोअर्स चले गए. कई यूजर्स ने 'फॉलोअर्स पर हमला' हैशटैग के साथ ट्विटर पर अपना गुस्सा भी निकाला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले कब हुआ ऐसा?

इसी साल, जून में, एक्टर अनुपम खेर ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स कम होने के बारे में बताया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि 36 घंटों के अंदर उनके 80 हजार फॉलोअर्स कम हो गए.

एक्टर ने कहा था, "डियर ट्विटर और ट्विटर इंडिया, मेरे पिछले 36 घंटों में 80 हजार फॉलोअर्स कम हो गए. आपके ऐप में कोई खामी है या कुछ और हो रहा है? ये केवल एक ऑब्जर्वेशन है. कोई शिकायत नहीं... अभी तक."

0

फॉलोअर्स कम होने के पीछे क्या है कारण?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फॉलोअर्स ट्विटर की क्लीन-अप एक्सरसाइज की वजह से कम हुए हैं. ट्विटर हर थोड़े समय पर प्लेटफॉर्म पर ये एक्सरसाइज करता है, जिसके पीछे का मकसद बॉट्स से छुटकारा पाना होता है. आसान भाषा में कहें तो इंटरनेट बॉट्स, वेब रोबोट होते हैं.

इससे पहले, जब जून में कई ट्विटर यूजर्स के फॉलोअर्स में कमी आई थी, तब ट्विटर सपोर्ट ने एक ट्वीट कर कहा था, "आप अपने फॉलोअर काउंट में उतार-चढ़ाव नोटिस कर रहे होंगे. जिन अकाउंट्स से हमने उनका पासवर्ड और फोन नंबर कंफर्म करने के लिए कहा है, उन्हें तब तक फॉलोअर काउंट में नहीं शामिल किया जाएगा जब तक वो ये कंफर्म नहीं करते. स्पैम से बचने और सभी अकाउंट्स को सुरक्षित रखने के लिए हम ऐसा अक्सर करते हैं."

ट्विटर यूजर्स के फॉलोअर्स में क्यों कमी आई? इसके पीछे क्या कारण है?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, कई यूजर्स ने लिखा कि उनके फॉलोअर्स काउंट वापस ठीक हो गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×