योग दिवस 2019
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस या योग दिवस साल 2015 से हर वर्ष 21 जून को मनाया जाता है. इस तरह इस बार पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. दुनिया भर में ये दिन मनाने का मकसद योगासन करने के फायदों के प्रति जागरुकता लाना है. योग एक प्राचीन शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है, जिसकी शुरुआत भारत में हुई थी.
संस्कृत शब्द योग का मतलब है, ‘मिलन’, शरीर और चेतना का मिलना. आज योग दुनिया भर में कई रूपों में किया जाता है.
देश और दुनिया से पूरे जोश के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तस्वीरें आई हैं. योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची के प्रभात तारा ग्राउंड में हजारों लोगों के साथ योग किया.
उत्तराखंड: केदारनाथ में मनाया गया योग दिवस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
बंगाल की खाड़ी में तैनात INS रणवीर पर योग
नौसेना के जवानों ने बंगाल की खाड़ी में तैनात आईएनएस रणवीर पर योग किया.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गवर्नर राम नाइक ने लखनऊ में किया योग
उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज भवन में योग किया.