ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए तैयार AAP सरकार: केजरीवाल

बारिश का मौसम आने वाला है. इन्हीं दिनों डेंगू-चिकनगुनिया होता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बारिश के मौसम से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार 20 जून को कहा कि ‘आप’ सरकार डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

सीएम केजरीवाल ने बारिश के मौसम के दौरान उभरने वाले हालात से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा को लेकर सभी विभागों की एक बैठक की अध्यक्षता की.

दरअसल, मॉनसून के जुलाई के पहले हफ्ते में दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बरसात में डेंगू-चिकनगुनिया का खतरा

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘बारिश का मौसम आने वाला है. इन्हीं दिनों डेंगू-चिकनगुनिया होता है. भगवान करे आप और आपका परिवार स्वस्थ रहे. दिल्ली सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. आज सभी विभागों की मीटिंग लेकर जायजा लिया. 2015 में 15,000 डेंगू के केस थे. 2018 में लगभग 2,700 (मामले थे).’’

इस साल दिल्ली में डेंगू के अब तक 13 मामले

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोशिश करेगी कि यह संख्या इस साल और कम हो. नगर निकाय की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के कम से कम 13 मामले दर्ज किए गए हैं. ये रिपोर्ट 10 जून को जारी की गई थी.

साथ ही, बारिश के मौसम में होने वाले जलजमाव के मद्देनजर पिछले हफ्ते पीडब्ल्यू मंत्री सत्येंद्र जैन ने सभी प्राधिकारों को 22 जून तक नालों से गाद हटने का निर्देश दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×